Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: एक घंटे तक चलती रहीं ताबड़तोड़ गोलियां, केजरीवाल का अमित शाह पर अटैक; PM मोदी से कर डाली ये मांग

    Updated: Mon, 06 Jan 2025 11:12 AM (IST)

    पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के संगम विहार में हुई गैंगवार को लेकर बीजेपी और गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है। केजरीवाल ने कहा अमित शाह जी कृपया इसे रोकिए। आप लोगों ने दिल्ली का क्या हाल कर दिया। कुछ तो कीजिए? उन्होंने प्रधानमंत्री से एक काबिल गृहमंत्री की मांग की जो दिल्ली वालों को सुरक्षा दे सके।

    Hero Image
    केजरीवाल ने अमित शाह पर निशाना साधा है। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी और गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है। केजरीवाल ने दिल्ली के संगम विहार में रविवार की रात को हुई गैंगवार को लेकर कहा, "अमित शाह जी, कृपया इसे रोकिए। आप लोगों ने दिल्ली का क्या हाल कर दिया। कुछ तो कीजिए?"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री जी, अगर अमित शाह जी से नहीं हो पा रहा तो कोई काबिल गृहमंत्री दीजिए जो दिल्ली वालों को सुरक्षा दे सके।

    संगम विहार में एक घंटे तक चलती रहीं गोलियां

    राजधानी दिल्ली में जहां चुनावी पारा चढ़ा हुआ है, वहीं सुरक्षा देने के तमाम दावे धराशायी होते नजर आ रहे हैं। रविवार देर रात संगम विहार में जमकर गोलियां तड़तड़ायीं। एक घंटे तक हुई गोलीबारी में तीन लोग घायल हुए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर है।

    नासिर के गर्दन पर मार दी गोली

    वहीं, पुलिस इसके पूछे गैंगवार को वजह मान रही है। वहीं, स्थानीय लोगों के मुताबिक, संगम विहार में दो युवक राहुल और साहिल आए और यहां के रहने वाले नासिर के गर्दन में गोली मार दी। दोनों भागने लगे तो नासिर के परिवार और आसपास के लोगों ने दोनों को घेरकर पकड़ लिया। भीड़ ने दोनों को जमकर पीटा।

    बताया गया कि घटना के करीब आधे घंटे बाद पुलिस पहुंची और राहुल व साहिल को भीड़ से छुड़ाकर अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।

    नासिर-राहुल और साहिल पर कई मुकदमे दर्ज 

    पुलिस के मुताबिक, नासिर, राहुल और साहिल पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। किसी बात को लेकर राहुल और साहिल ने नासिर को मारने की कोशिश की है। मामला गैंगवार को होने की भी बात कही जा रही है।

    क्या बोले पुलिस उपायुक्त

    दक्षिणी जिला पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह ने बताया कि पांच दिसंबर की रात 8.30 बजे थाना संगम विहार में फायरिंग की घटना को लेकर पीसीआर कॉल आई। कॉल करने वाले राजस्थान निवासी आसिफ खान ने बताया कि वह अपने साढ़ू नासिर के घर संगम विहार में आए थे।

    यह भी पढे़ं- Delhi Chunav 2025: दिल्ली में चुनाव प्रचार के लिए छाया ये नया ट्रेंड, मतदाता भी हैरान; खास है पूरी रिपोर्ट

    उसने बताया कि किसी ने उसके नासिर खान पर फायरिंग कर दी है, जिसे गर्दन में गोली लगने के कारण बत्रा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तुगलकाबाद निवासी साहिल इलेक्ट्रीशियन का काम करता है। उस पर संगम विहार थाने में तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।  

    यह भी पढ़ें- शानदार लुक और दमदार स्पीड... मिलेंगी लग्जरी सुविधाएं; देखें Delhi Metro से कितनी अलग है Namo Bharat Train

    पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह ने कहा कि घटना दोनों पक्षों के बीच आपसी दुश्मनी के कारण हुई। दोनों पक्षों के पीछे किसी गिरोह का हाथ नहीं पाया गया है।