Delhi Chunav 2025: दिल्ली में चुनाव प्रचार के लिए छाया ये नया ट्रेंड, मतदाता भी हैरान; खास है पूरी रिपोर्ट
दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। वहीं चुनाव प्रचार के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI एआई) का भी खूब इस्तेमाल किया जा रहा है। एआई के माध्यम से वीडियो बनाकर एक-दूसरे पर खूब हमले किए जा रहे हैं। आइए आपको इस रिपोर्ट में बताएंगे कि आखिर राजनातिक पार्टियां कैसे एआई का इस्तेमाल कर रहे हैं।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। अगले माह होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं तक अपनी बात पहुंचाने के साथ ही विपक्षी दलों पर चुटीले हमलों के लिए राजनीतिक दल तकनीकी का खूब प्रयोग कर रहे हैं। इसमें भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) का इस्तेमाल विपक्षियों के साथ ही मतदाताओं को भी चकित कर रहा है।
प्रचार के लिए खूब हो रहा एआई का इस्तेमाल
पार्टी के मुखिया व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सर्वकालिक महानतम कहने से लेकर उन्हें दिल्ली के बेटा के साथ ही भीम राव आंबेडकर का आशीर्वाद लेते हुए चित्रित करने तक में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी एआइ का खूब इस्तेमाल कर रही है। दूसरी ओर, भाजपा भी एआइ द्वारा निर्मित वीडियो और पोस्टरों में केजरीवाल को "मूल महाठग" (मास्टर ठग) के रूप में प्रचारित कर रही है।
एक उदाहरण में, अमिताभ बच्चन की फिल्म "बागबान" का एक दृश्य, जिसमें माता-पिता बच्चों पर अपना सब कुछ न्योछावर कर देने के बावजूद बच्चों से उपेक्षा सहते हुए दिखाए गए हैं, को एआइ के साथ संशोधित करके आप ने केजरीवाल को दिखाया है, जो इस बात पर जोर देता है कि "दिल्ली का बेटा" कभी भी लोगों को नहीं छोड़ेगा।
AAP के एक्स पोस्ट पर कई विज्ञापन क्लिप
आप के एक्स पोस्ट पर कई विज्ञापन क्लिप हैं, जिनमें केजरीवाल और मुख्यमंत्री आतिशी के वीडियो शामिल हैं। एक्स प्लेटफार्म राजनीतिक दलों के लिए युद्ध का मैदान बन गया है, जहां वे मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए ट्विस्ट और टर्न का इस्तेमाल कर रहे हैं।
बैकग्राउंड म्यूजिक, पोस्टर और वीडियो उनकी योजनाओं को प्रदर्शित करते हैं और एक-दूसरे पर निशाना साधते हैं। सभी दलों द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी और सड़क जैसे बुनियादी मुद्दों को उजागर किया जा रहा है, साथ ही सत्ता में आने पर वे क्या करेंगे, इसके वादे भी किए जा रहे हैं।
भाजपा ने केजरीवाल का एक पोस्टर शेयर किया
उनका यह भी दावा है कि अगर दूसरी पार्टी जीतती है, तो वह लोगों से ये लाभ छीन लेगी। मतदाताओं से जुड़े मुद्दों पर एक-दूसरे पर निशाना साधते हुए, दोनों दल कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। भाजपा ने केजरीवाल का एक पोस्टर शेयर किया है, जिसका टैगलाइन है "फर्जी वोटर्स से इश्क है" (उन्हें नकली मतदाता पसंद हैं) और उन्हें "असली महाठग" (मास्टर ठग) कहा है।
'दिल्ली ने ठाना है आप-दा को हटाना है'
वहीं, हाल में भाजपा प्रेस कान्फ्रेंस में, भाजपा को एआई का उपयोग करके बनाए गए पोस्टर दिखाते हुए देखा गया। ऐसे ही एक पोस्टर में केजरीवाल के चेहरे को "भूल भुलैया" के फिल्म किरदार छोटा पंडित से बदल दिया गया था, जिसका टैगलाइन था "चुनावी हिंदू"। जबकि एक पोस्टर में पंचायत वेब सीरिज का पोस्टर उठाकर लिखा है, दिल्ली ने ठाना है आप-दा को हटाना है। भाजपा को लाना है।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आप ने एक वीडियो जारी किया है, जिसका टैगलाइन है "कांग्रेस होगी दिल्ली में लापता"। इस वीडियो में आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह का एक क्लिप शामिल है, जिसमें वे एक साक्षात्कार में कह रहे हैं कि आने वाले चुनावों में कांग्रेस को कोई नुकसान नहीं होगा, क्योंकि पिछले चुनावों में उसे कोई सीट नहीं मिली थी और इस साल भी परिणाम वही होंगे।
यह भी पढ़ें- बोटैनिकल गार्डन से कृष्णा पार्क तक दौड़ने लगी Metro, एयरपोर्ट और गुरुग्राम जाना हुआ आसान; रोज बचेंगे 20 मिनट
आप ने इस टिप्पणी को उजागर किया और अपने नेता को "सैवेज सिंह" बताया। इसी तरह, बीआर अंबेडकर पर कुछ टिप्पणियों को लेकर हाल ही में हुए विवाद से प्रेरणा लेते हुए, केजरीवाल ने एक एआई-जनरेटेड वीडियो साझा किया, जिसमें वे अंबेडकर की एक विशाल प्रतिमा के सामने खड़े होकर सम्मान में अपना सिर झुकाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें- शानदार लुक और दमदार स्पीड... मिलेंगी लग्जरी सुविधाएं; देखें Delhi Metro से कितनी अलग है Namo Bharat Train
केजरीवाल को वीडियो में यह कहते हुए सुना जा सकता है, "अपना अपमान सह लेंगे, पर आपका नहीं। ऐसे में कांग्रेस पार्टी भी कहा पीछे रहे। वह भी एआइ जनरेटर आप का स्कैम वीडियो में केजरीवाल को धोखे वाली सरकार बता रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।