बोटैनिकल गार्डन से कृष्णा पार्क तक दौड़ने लगी Metro, एयरपोर्ट और गुरुग्राम जाना हुआ आसान; रोज बचेंगे 20 मिनट
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जनकपुरी पश्चिम से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन के बीच मेट्रो परिचालन का शुभारंभ किए जाने के बाद रविवार दोपहर तीन बजे यह कॉरिडोर यात्रियों के लिए खुल गया। यह फेज-चार के कॉरिडार का पहला हिस्सा है जिस पर मेट्रो का परिचालन शुरू हुआ। इससे मजेंटा लाइन पर अब नोएडा के बोटेनिकल गार्डन से सीधे पश्चिमी दिल्ली के कृष्णा पार्क एक्सटेंशन तक मेट्रो की सेवा उपलब्ध हो गई।

रिषभ बाजपेयी, पश्चिमी दिल्ली। Delhi Metro Phase 4 : जनकपुरी पश्चिमी से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन होने के बाद रविवार दोपहर तीन बजे से प्लेटफार्म नंबर एक पर मेट्रो का परिचालन शुरू हो गया। लोगों में मेट्रो को लेकर जबरदस्त उत्साह नजर आया।
दो लाख से ज्यादा लोगों को बचेगा समय
आसपास के लोग मेट्रो को देखने के लिए पहुंचे। कोई फोटो खींचता हुआ नजर आया तो किसी ने वीडियो बनाया। कई लोग मेट्रो के अंदर तो कई बाहर से सेल्फी लेते हुए दिखे। इस मेट्रो के शुरू होने से बाद आसपास के 12 अलग-अलग कालोनियों और मोहल्लों के दो लाख से अधिक लोगों के समय की बचत होगी।
लोगों के रुपये भी बचेंगे
पहले लोगों को मेट्रो के लिए जनकपुरी पश्चिमी तक ई-रिक्शा या अपने वाहन से जाना पड़ता था, जिसमें जाम या लाल बत्ती से होकर जाने में रोजाना 15-20 मिनट का समय लगता था वह बचेगा।
कृष्णा पार्क एक्सटेंशन मेट्रो शुरू होने के बाद बाहर निकलते लोगों का वीडियो बनाता व्यक्ति। जागरण
साथ ही किराए के पैसे भी बचेंगे। यात्रा में सुरक्षा का भी ख्याल रहेगा। यही नहीं मेट्रो के बाहर निकलते ही दोनों गेट के पास डीटीसी बस स्टैंड भी बने हैं, इससे लोग सीधे वहां उतरकर मेट्रो में प्रवेश कर सकते हैं।
2.8 किलोमीटर के मेट्रो का विस्तार
फेज चार में जनकपुरी पश्चिमी से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन के बीच 2.8 किलोमीटर के मेट्रो का विस्तार किया गया है, जिसमें 1,200 करोड़ रुपये की लागत आई है। मजेंटा लाइन की यह मेट्रो पहले बोटैनिकल गार्डन से जनकपुरी पश्चिम तक ही थी, लेकिन अब यह कृष्णा पार्क एक्सटेंशन तक हो गई है।
इन इलाकों को होगा फायदा?
कृष्णा पार्क मेट्रो से नजदीक चंद्रविहार, चौखंडी, ख्याला, केशवपुरा, निलौठी, विकासपुरी, जनकपुरी, निहाल विहार, संतगढ़, गुरुनानक नगर, कृष्णा पार्क और कृष्णापुरी यह 12 ऐसे मोहल्ले और कॉलोनियां हैं, जहां पर दो लाख से अधिक लोग रहते हैं।
मेट्रो लेने के लिए इन सभी लोगों को रिंग रोड से होते हुए जनकपुरी पश्चिम ई-रिक्शा या फिर अपने वाहन से जाना पड़ता था, जिसमें 15 से 20 मिनट का समय लगता था। इस मेट्रो के शुरू होने से इन लोगों के पैसों और समय की बचत होगी।
साथ ही लोगों को लाल बत्ती और जाम के झाम से भी छुटकारा मिलेगा। लोगों का कहना है कि मेट्रो के शुरू होने से हमें अब एयरपोर्ट जाने में बिल्कुल दिक्कत नहीं होगी। सुरक्षा तो मिलेगी साथ ही ई-रिक्शा के पैसे भी बचेंगे।
कृष्णा पार्क से नोएडा, वैशाली, एयरपोर्ट और गुरुग्राम जाना हुआ आसान
- कृष्णा पार्क एक्सटेंशन से नोएडा, वैशाली, एयरपोर्ट और गुुरुग्राम जाना आसान हो गया है। कृष्णा पार्क मेट्रो से चढ़ने के बाद सबसे पहले आप जनकपुरी पश्चिम से ब्लू लाइन लेकर नोएडा या वैशाली और द्वारका सेक्टर-21 की ओर जा सकते हैं।
- इसके बाद हौज खास पर उतरकर यहां से यलो लाइन लेकर समयपुर बादली या मिलेनियम सिटी सेंटर की ओर जा सकते हैं।
- फिर कालकाजी मंदिर स्टेशन पर उतरकर वायलेट लाइन लेकर कश्मीरी गेट से राजा नाहर सिंह की ओर जा सकते हैं। इसके बाद आखिर में आप बोटैनिकल गार्डन उतरकर ब्लू लाइन ले सकते हैं।
इन जगहों पर जाने के लिए गेट नंबर-1 से करें एग्जिट
- डीडीए पार्क
- वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (डीजेबी)
- केशोपुर औघोगिक क्षेत्र
- डीडीए कामर्शियल काम्पलेक्स
- भूपेंद्र सिंह बस स्टैंड
इन जगहों पर जाने के लिए गेट नंबर-2 से करें एग्जिट
- केशोपुर मंडी
- गुरु नानक नगर
- साहिबपुरा संतगढ़
- भूपेंद्र सिंह बस स्टैंड
- सीआरपीएफ कैंप
क्या बोले लोग?
यह मेट्रो शुरू होने से हमें बहुत फायदा है। हम गुरु नानक नगर में रहते हैं। पहले ई-रिक्शा से जाना पड़ता था उसके लिए घंटों इंतजार करना पड़ता था। अब पैसे और समय दोनों ही बचेंगे। मेट्रो में जाएंगे तो सुरक्षा भी रहेगी। - विपिन, यात्री
मेट्रो शुरू होने से काफी खुश हूं। पहले हम मेट्रो के लिए ई-रिक्शा से जनकपुरी पश्चिम जाते थे। इसके लिए घंटों ई-रिक्शा के लिए खड़े रहना पड़ता था। अब सीधे पैदल ही यहां आ जाते हैं। - आयुष, यात्री
यह मेट्रो शुरू होने से हमें बहुत सहूलियत मिलेगी। कई बार एयरपोर्ट जाने के लिए पहले जनकपुरी जाओ फिर वहां से एयरपोर्ट के लिए जाना पड़ता था। अब सीधे एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे। मेट्रो का नाम कृष्णा पार्क की जगह मेजर भूपिन्दर सिंह नगर रखना चाहिए था, क्योंकि कृष्णा पार्क यहां से दूर है। - बलबीर सिंह, यात्री
मेट्रो शुरू हुई है इससे हम काफी खुश हैं। अब एयरपोर्ट या गुरुग्राम कहीं भी जाना हो बिना ई-रिक्शा के जा सकते हैं। बस मेट्रो का नाम कृष्णा पार्क एक्सटेंशन की जगह मेजर भूपिन्दर सिंह नगर रखना चाहिए था। - देवेंद्र सिंह, यात्री
हम मेट्रो घूमने और देखने के लिए आए हैं। हमें पता चला था कि कृष्णा पार्क एक्सटेंशन मेट्रो शुरू हो गई है। काफी खुशी हो रही है। अब एयरपोर्ट आने-जाने में आसानी हो जाएगी। - जामा सिंह, यात्री
पहले बस लेकर या ई-रिक्शा से जनकपुरी पश्चिमी तक जाते थे। अब कहीं जाना नहीं पड़ेगा। इस मेट्रो के शुरू होने से काफी अच्छा लग रहा है। पहली बार इस मेट्रो में बैठी हूं। - मीता, यात्री
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।