Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शानदार लुक और दमदार स्पीड... मिलेंगी लग्जरी सुविधाएं; देखें Delhi Metro से कितनी अलग है Namo Bharat Train

    Updated: Mon, 06 Jan 2025 10:36 AM (IST)

    Namo Bharat Train का संचालन शुरू होने से लाखों लोगों का सपना पूरा हुआ है। अब इस इस ट्रेन का संचालन मेरठ से दिल्ली के न्यू अशोक नगर तक शुरू हो गया है। मेरठ साउथ से न्यू अशोक नगर का स्टैंडर्ड कोच का किराया 150 रुपये रखा गया है जबकि प्रीमियम कोच में 225 रुपये किराया लगेगा। लेकिन खास बात यह है कि आपको इस ट्रेन में लग्जरी सुविधाएं मिलेंगी।

    Hero Image
    नमो भारत ट्रेन का संचालन मेरठ साउथ से न्यू अशोक नगर शुरू हो गया है। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। आखिर वो दिन आ ही गया, जिसका लाखों लोगों को काफी लंबे समय से इंतजार था। अब मेरठ के लोगों को नोएडा और दिल्ली में नौकरी करने में कोई दिक्कत नहीं होगी। क्योंकि अब उन्हें नोएडा या दिल्ली में किराए पर रहकर नौकरी करने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा। रविवार 5 जनवरी को लाखों लोगों का सपना पूरा हुआ है। जी हां, हम बात कर रहे हैं उस ट्रेन की, जो भारत की पहली हाई स्पीड ट्रेन (Namo Bharat Train) है। नमो भारत ट्रेन (रैपिड रेल) का संचालन मेरठ साउथ से दिल्ली के न्यू अशोक नगर तक शुरू हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शानदार लुक और दमदार है स्पीड

    (पीएम मोदी ने नमो भारत ट्रेन से किया सफर। जागरण फोटो)

    भारत की इस पहली नमो भारत ट्रेन की लुक तो शानदार है ही, इसकी स्पीड भी दमदार है। फिलहाल यह 160 KM प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ रही है। अपनी इसी खूबी की वजह से यह ट्रेन मेरठ से दिल्ली तक मात्र 40 मिनट में पहुंच रही है। इसमें यात्रा करने वाले यात्री भी काफी खुश हैं, क्योंकि उनका बहुत समय बचेगा।

    दिल्ली मेट्रो से भी लग्जरी है नमो भारत ट्रेन

    (नमो भारत ट्रेन के साथ सेल्फी लेता शख्स। जागरण फोटो)

    नमो भारत ट्रेन दिल्ली मेट्रो से भी लग्जरी है। इसके अंदर बैठने वाली सीट भी काफी कम्फर्ट है। साथ में ट्रेन के अंदर आपको मोबाइल चार्जिंग के लिए हर सीट पर चार्गिंग प्वाइंट दिया गया है। वहीं, ट्रेन के अंदर डिजिटल स्क्रीन पर हर स्टेशन की जानकारी मिलती रहती है। दरवाजा खुलने व बंद होने से पहले यात्रियों को अलर्ट कर दिया जाता है कि गेट बंद होने वाला है।

    बाहरी राज्यों के लोगों को भी होगा फायदा  

    (नमो भारत ट्रेन का टिकट दिखाते हुए। जागरण फोटो)

    दिल्ली-मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) के 13 किमी के कॉरिडोर का उद्घाटन रविवार को पीएम मोदी ने किया है। दिल्लीवासियों के साथ बाहरी राज्य के लोगों के लिए भी नमो भारत ट्रेन लाइफलाइन बनेगी। बहुत से राज्यों से ट्रेन सीधे मेरठ नहीं जाती हैं। उन यात्रियों को पहले पुरानी व नई दिल्ली, निजामुद्दीन या आनंद विहार रेलवे स्टेशन आना पड़ता है। उसके बाद बस अड्डे से बस लेकर मेरठ जाना पड़ता है। डेढ़ सौ से दो सौ रुपये खर्च करके करीब तीन घंटे का समय लगता है। 

    आनंद विहार से मेरठ तक लगेंगे मात्र 35 मिनट

    (नमो भारत ट्रेन में सफर करते लोग। जागरण फोटो)

    अब नमो भारत ट्रेन से वह कम खर्च में आनंद विहार से मेरठ 35 मिनट में पहुंच जाएंगे। दिल्ली में न्यू अशोक नगर व आनंद विहार नमो स्टेशन बनाए गए हैं। दिल्ली व बाहर से आने वाले यात्रियों के लिहाज से आनंद विहार स्टेशन मुख्य है। आनंद विहार पर रेलवे स्टेशन व बस अड्डा भी है, जहां पर बिहार, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, राजस्थान समेत अन्य राज्य के यात्री आते हैं। 

    (नमो भारत ट्रेन में यात्रा करने के दौरान खुशी से झूमे लोग। जागरण फोटो)

    कोई व्यक्ति राजस्थान से ट्रेन से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन आता है, उसे अगर मेरठ जाना है तो वह पहले बस से आनंद विहार पहुंचे। यहां से नमो स्टेशन से ट्रेन में सवार होकर मेरठ जा सकता है। 

    कोच में बैठकर खाने का आनंद ले सकते हैं यात्री 

    अभी तक लोग मेट्रो से ही एनसीआर का सफर कर रहे थे। पहली बार नमो ट्रेन में सफर करने वाले लोगों ने कहा कि मेट्रो से काफी बेहतर है। पहली बार नमो ट्रेन में यात्रा करने वाले लोगों का स्टेशन पर स्वागत गुलाब का फूल व चाकलेट देकर किया गया। 

    (नमो भारत के स्टेशन पर बैठे लोग। जागरण फोटो)

    प्रीमियम कोच की भी है सुविधा

    रविवार को अवकाश होने की वजह से लोग अपने परिवार व दोस्तों के साथ नमो ट्रेन का सफर करने के लिए पहुंचे। दिल्ली से मेरठ का सफर करने दौरान नमो भारत के प्रीमियम कोच में लोग खाने का भी आनंद ले सकते हैं। आरआरटीएस ने इस तरह की सुविधा बनाई है कि हर कोई प्रीमियम कोच में नहीं जा सकता। 

    बता दें कि यात्री को टिकट खरीदने के दौरान ही प्रीमियम क्लास का टिकट लेना होगा। सामान्य यात्रा करने वाला यात्री उस कोच में नहीं जा सकते। प्लेटफार्म पर प्रीमियम क्लास के कोच में चढ़ने से पहले एक डोर बनाया गया है, वह डोर प्रीमियम क्लास के टिकट को स्कैन करने पर ही खुलेगा।

    रोडवेज बसों पर मेरठ के यात्रियों का बोझ होगा कम 

    (स्टेशन पर सेल्फी लेती महिलाएं। जागरण फोटो)

    आनंद विहार व कौशांबी बस अड्डे से काफी संख्या में मेरठ के लिए रोडवेज बस जाती हैं। त्योहार के समय बसों की काफी मारा मारी भी देखने को मिलती है। रोडवेज से आनंद विहार से मेरठ पहुंचने में ढाई से तीन घंटे लगते हैं। जाम का भी सामना करना पड़ता है। 

    यह भी पढ़ें- Delhi-Meerut RRTS: 40 मिनट का सफर, 150 रुपये किराया; जानिए नमो भारत ट्रेन से जुड़ी खास बातें

    आरआरटीएस से जुड़े अधिकारियों का कहना है नमो ट्रेन से आनंद विहार व कौशांबी बस अड्डे पर रोडवेज बसों में यात्रियों का बोझ कम होगा। बहुत कम समय में यात्री मेरठ, गाजियाबाद व मोदीनगर पहुंच जाएंगे।