Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा में पुलिस ने चलाया 'ऑपरेशन स्ट्रीट सेफ', 854 गाड़ियों का चालान; 1000 से ज्यादा लोगों पर धड़ाधड़ एक्शन

    Updated: Sat, 01 Feb 2025 11:02 AM (IST)

    Noida Operation Street Safe नोएडा पुलिस ने शुक्रवार रात को विभिन्न स्थानों पर ऑपरेशन स्ट्रीट सेफ अभियान चलाकर चेकिंग की। इस दौरान तीनों जोन में कुल 85 ...और पढ़ें

    Hero Image
    चला ऑपरेशन स्ट्रीट सेफ, 1007 पर हुई कार्रवाई। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नोएडा। कमिश्नरेट पुलिस गौतमबुद्धनगर ने शुक्रवार रात विभिन्न स्थानों पर ऑपरेशन स्ट्रीट सेफ अभियान चलाकर चेकिंग की। तीनों जोन में कुल 854 वाहनों के पर एमवी एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की जबकि 16 वाहनों को सीज किया गया। सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 1007 लोगों पर भी कार्रवाई की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीसीपी नोएडा जोन रामबदन सिंह, डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा जोन शक्ति मोहन अवस्थी व डीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन साद मिया खान के नेतृत्व में संदिग्ध वाहनों को बेरिकेडिंग लगाकर चैक किया गया। नियमों का पालन न करने वाले वाहन और लापरवाह लोगों पर कार्रवाई की गई।

    पुलिस ने 360 वाहनों का किया ई-चालान 

    नोएडा जोन में 42 स्थानों पर चेकिंग करते हुए पुलिस टीमों द्वारा नियमों का पालन न करने वाले 360 वाहनों का ई-चालान किया। छह वाहन सीज किए। सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 379 व्यक्तियों पर भी कार्रवाई की गई।

    खुले में शराब पीने वाले 487 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई

    उधर, सेन्ट्रल नोएडा जोन में 34 स्थानों पर चेकिंग करते हुए पुलिस टीमों द्वारा नियमों का पालन न करने वाले 335 वाहनों के ई-चालान किए। तीन वाहनों को सीज किया गया। सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 487 व्यक्तियों के खिलाफ भी कार्रवाई हुई।

    यह भी पढ़ें: Noida: लिव-इन पार्टनर ने ही युवती को मारी स्कॉर्पियो से टक्कर, पत्नी भी थी साथ; पुलिस ने खोला मर्डर का खौफनाक सच

    वहीं, ग्रेटर नोएडा जोन में 39 स्थानों पर चेकिंग करते हुए पुलिस टीमों द्वारा नियमों का पालन न करने वाले 159 वाहनों के ई-चालान और सात वाहन सीज किए सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 141 व्यक्तियों पर भी कार्रवाई की।

    यह भी पढ़ें: Delhi Crime: अवैध शराब की अब तक की सबसे बड़ी खेप बरामद, छापामारी में 80 हजार से ज्यादा बोतलें जब्त