Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida: लिव-इन पार्टनर ने ही युवती को मारी स्कॉर्पियो से टक्कर, पत्नी भी थी साथ; पुलिस ने खोला मर्डर का खौफनाक सच

    Updated: Fri, 31 Jan 2025 09:14 PM (IST)

    ग्रेटर नोएडा में एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ है जहां एक शादीशुदा युवक और उसकी पत्नी ने मिलकर अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी। युवती को रास्ते से ...और पढ़ें

    Hero Image
    प्रेमिका की हत्या कर फरार हुआ दंपती, सीसीटीवी फुटेज ने खोला राज।

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। शादीशुदा युवक से दोस्ती कर लिव इन में रहने की कीमत एक युवती को जान देकर चुकानी पड़ी। महिला मित्र काजल को रास्ते से हटाने में प्रेमी शिवपांडे का सहयोग करने में उसकी पत्नी प्रतिमा ने भी बराबर की भूमिका निभाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काजल की हत्या को सड़क दुर्घटना दर्शाने में दोनों कामयाब भी हो गए, लेकिन कहावत है कि चोर कितना भी शातिर हो, लेकिन कोई न कोई सुराग जरूर छोड़ देता है। मृतका के मोबाइल के साथ अज्ञात कार की तलाश में पुलिस आखिरकार मामले की गुत्थी सुलझा हत्यारोपितों तक पहुंच गई।

    शादी की बात छिपाकर युवती को किया प्रपोज

    मूलरूप से पांडेपुर जिला सुल्तानपुर का शिवपांडे नौकरी करने के लिए करीब डेढ़ साल पहले ग्रेटर नोएडा आया । यहां आकर एक कंपनी में मार्केटिंग का काम करने लगा। जहां उसकी मुलाकात नोएडा सेक्टर 22 की काजल चौहान से हुई। शादीशुदा होने के बावजूद शिव के मन में प्यार की कोपल फूटने लगी। उसने शादीशुदा होने की बात को छिपाते हुए युवती को प्रपोज कर दिया। युवती भी उसके झांसे में आग गई।

    युवक प्रेमिका व पत्नी के बीच उलझकर रह गया

    दोनों ने शाहबेरी गांव में किराये का मकान लेकर लिव इन में रहने का फैसला किया। शिव पहले से शादीशुदा है यह बात उसने अपनी प्रेमिका को नहीं बताई। शिव की शादी प्रतिमा से 2018 में हो चुकी थी। दोनों के बीच एक साल से अनबन चल रही थी। दोनों से एक पांच साल की बच्ची भी है। शिव के एक दोस्त के जरिये जब पत्नी को पति के एक युवती के साथ लिव इन में रहने का पता चला तो युवक प्रेमिका व पत्नी के बीच उलझकर रह गया। तीनों के बीच झगड़े होने लगे।

    स्कॉर्पियो कार से युवती को रौंदते हुए युवक फरार

    झगड़े के बाद काजल ने प्रॉपर्टी में हिस्सा लेने के लिए युवक पर दबाव बनाया। जिसके बाद दंपती ने प्रेमिका से छुटकारा पाने की एक युक्ति निकाली। साजिश के तहत 16 जनवरी को प्रेमिका को प्रॉपर्टी का प्रलोभन देते हुए प्रेमी ने मैसेज कर तुगलपुर गांव बुलाया। जब युवती दोनों का इंतजार कर रही थी। तभी पति-पत्नी स्कॉर्पियो कार से आए और युवती को रौंदते हुए फरार हो गए। युवती ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था।

    सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो हुआ पर्दाफाश

    दोनों युवती का माेबाइल फोन भी उठाकर अपने साथ ले गए। शुरुआत में पुलिस के साथ पीड़ित स्वजन ने भी अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत होना माना, लेकिन जब नॉलेज पार्क कोतवाली प्रभारी डॉक्टर विपिन कुमार ने मृतका के मोबाइल फोन के साथ अज्ञात वाहन की तलाश में शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो शिव पांडे और उसकी पत्नी की योजना का पर्दाफाश हो गया।

    हत्यारोपित युवती के साथ लिव इन में पिछले एक साल से रह रहा था। शादीशुदा होने की बात उसने अपनी प्रेमिका से छिपाई थी। पत्नी से उसकी अनबन चल रही थी। पत्नी को जब आरोपित के लिव इन में रहने का पता चला तो तीनों के बीच झगड़ा हुआ। युवती युवक पर प्रॉपर्टी में हिस्सा लेने का दबाव प्रेमी पर बना रही थी। जिसके बाद दंपती ने प्रेमिका को रास्ते से हटाने का फैसला किया। साजिश के तहत कार से टक्कर मारकर युवती की हत्या कर दोनों फरार हो गए थे। हत्यारोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने मृतका का मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त कार के साथ दोनों दंपती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। - शाद मियां खान, डीसीपी ग्रेटर नोएडा

    यह भी पढ़ेंः Noida: अब कार पार्किंग की छत पर जमेगी महफिल... बन रहे नए होटल और रेस्टोरेंट; पढ़ें पूरी डिटेल