Delhi Crime: अवैध शराब की अब तक की सबसे बड़ी खेप बरामद, छापामारी में 80 हजार से ज्यादा बोतलें जब्त
Delhi Crime News दिल्ली पुलिस ने अवैध शराब के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए 70256 क्वार्टर अवैध शराब और 11508 यूनिट बीयर जब्त की है। यह हाल के ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। मध्य जिले की एएटीएस और स्पेशल स्टाफ की संयुक्त टीम ने एक बड़े अवैध शराब सप्लाई नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए अवैध शराब की सबसे बड़ी खेप जब्त की है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।
बाहरी उत्तरी जिले के बकौली गांव में एक गोदाम से 70,256 क्वार्टर अवैध शराब और 11,508 यूनिट बीयर जब्त की गई है। बरामद शराब में 90 फीसद से अधिक पंजाब और चंडीगढ़ में बिक्री के लिए थी, जबकि शेष केवल हरियाणा में बिक्री के लिए थी।
पुलिस को देखकर कार चालक ने भागने की कोशिश की
मध्य जिले के उपायुक्त एम हर्षवर्धन के मुताबिक, 23 जनवरी को एक गुप्त मुखबिर से मिली खुफिया जानकारी के आधार पर पटेल नगर थाना पुलिस (Delhi Police) की टीम ने बलजीत नगर के डीएमएस पुलिस बूथ के पास जाल बिछाया। पुलिस को देखकर कार चालक भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन कुछ देर पीछा करने के बाद उसे पकड़ लिया गया।

पूछताछ में उसकी पहचान कापसहेड़ा निवासी भूपेंद्र के रूप में हुई। कार की जांच करने पर पीछे की सीट पर केवल हरियाणा (Haryana News) में बिक्री के लिए दो हजार क्वार्टर मिले। आगे की पूछताछ में उसने बताया कि वह शराब की तस्करी के एक नेटवर्क में शामिल है और बाहरी उत्तरी जिले के बकौली गांव में एक गोदाम है, जहां अवैध शराब रखी हुई है, जहां से वह शराब लेता है और दिल्ली के विभिन्न इलाकों में सप्लाई करता है।
पुलिस के मुताबिक उसे जल्द ही इस मामले में किया जाएगा अरेस्ट
उसकी निशानदेही पर 28 जनवरी को कार्रवाई करते हुए बाहरी उत्तरी जिले के बकौली गांव में स्थित गोदाम पर छापेमारी की गई, जिसमें हाल के दिनों में अवैध शराब की सबसे बड़ी खैप जब्ती हुई। जांच करने पर पता चला कि गोदाम विकास बंसल के नाम पर किराए पर लिया हुआ था।
वह इससे पहले दक्षिण-पश्चिम जिले द्वारा एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस के मुताबिक उसे जल्द ही इस मामले में गिरफ्तार किया जाएगा।
हत्या और हत्या के प्रयास मामले में फरार वांछित गिरफ्तार
वहीं पर नजफगढ़ थाना क्षेत्र में हत्या के मामले में वांछित आरोपित को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान उप्र के लखीमपुर खीरी निवासी नईम हसन उर्फ सोनू के रूप में हुई है, जो नजफगढ़ थाने में दर्ज हत्या और हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहा था

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।