Delhi Encounter: नरेला में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, पांच आरोपी गिरफ्तार; तीन फरार
Delhi Police Shootout दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई । बाहरी-उत्तरी जिले में हुई इस घटना में पुलि ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। बाहरी-उत्तरी जिला में पुलिस और बदमाशों के बीच शनिवार सुबह मुठभेड़ हो गई। जिसमें गोली लगने के बाद पुलिस ने 5 आरोपियों को दबोच लिया। जबकि मौका का फायदा उठाकर तीन भागने में कामयाब रहे।
इस पूरे मामले पर एसीपी बाहरी उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त निधिन वाल्सन ने कहा कि इंस्पेक्टर की देखरेख में एसआई रवि राणा, प्रभारी पीपी मेट्रो विहार के नेतृत्व में पीएस नरेला औद्योगिक क्षेत्र की एक टीम मनोज कुमार SHO/PS नरेला औद्योगिक क्षेत्र में आगामी दिल्ली विधान सभा चुनाव 2025 के मद्देनजर गश्त ड्यूटी कर रहे थे।
'8-9 व्यक्ति एक ट्रक में पीवीसी रेजिन लोड करते हुए पाए गए'
टीम को गश्त के दौरान ग्राम खेड़ा के बाहरी इलाके में कुछ व्यक्तियों की संदिग्ध गतिविधि के बारे में सूचना मिली। सूचना के बाद जांच करने के लिए टीम ने क्षेत्र की खोज की और इस प्रक्रिया में 8-9 व्यक्ति एक ट्रक में पीवीसी रेजिन लोड करते हुए पाए गए।
जब टीम जांच के लिए उनके पास गई तो वे भागने लगे और उनमें से एक ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस पार्टी ने भी उन पर फायरिंग की। इनमें से तीन को गोली लगी। 5 को पकड़ लिया गया 3 भाग गए।
वजीराबाद में गोलियां चलने से दहशत
वहीं पर एक दूसरे मामले में उत्तरी जिले के वजीराबाद में मामूली झगड़े के बाद युवक सरेआम तीन राउंड फायरिंग कर भाग गए। गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी वरना बड़ा हादसा हो सकता था। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई।
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस उपायुक्त, वजीराबाद थानाध्यक्ष सहित टीम पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मौके पर पुलिस को दो कारतूस मिले हैं। फिलहाल फोरेंसिक टीम भी मौके पर जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार रात करीब आठ बजे वजीराबाद के मिलन विहार इलाके में फायरिंग को लेकर पुलिस को कॉल मिली।
सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और चश्मदीदों से पूछताछ में पता चला कि मामूली झगड़े के बाद संदिग्धों में से एक ने हवा में तीन राउंड फायरिंग की और भाग गए। पुलिस को मौके से दो कारतूस मिले हैं। फिलहाल आरोपितों की पहचान नहीं हो सकी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।