नए साल का जश्न: होटलों में जमकर छलके जाम, 14 करोड़ की शराब गटक गए जिले के लोग; पढ़ें पूरी रिपोर्ट
ग्रेटर नोएडा में नए साल के जश्न ने शराब की बिक्री में रिकॉर्ड तोड़ दिया। 31 दिसंबर की रात को जिले में 14 करोड़ रुपये की शराब बिकी जिससे सरकार को साढ़े आठ करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। आबकारी विभाग ने बिना अनुमति शराब परोसे जाने पर अर्थदंड और मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी दी थी जिसके बाद 126 अस्थायी लाइसेंस जारी किए गए।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में नव वर्ष के उपलक्ष्य में 31 दिसंबर की रात को जमकर जाम छलके। गौतमबुद्ध नगर में 14 करोड़ रुपये की बिक्री हुई है।
आबकारी विभाग के आंकड़ों के अनुसार सरकार को तकरीबन साढ़े आठ करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। नए साल के जश्न को देखते हुए आबकारी विभाग ने पहले ही एडवाइजरी जारी कर दी थी। बिना अनुमति शराब परोसे जाने पर अर्थदंड की कार्रवाई करने के साथ मुकदमा दर्ज कराने की हिदायत दी गई थी। जिसके बाद 126 अस्थायी लाइसेंस लेने के लिए आवेदन हुए।
वहीं, शाम ढलते ही लोग नए साल के जश्न में डूब गए। जमकर शराब के जाम छलके। ज्यादातर लोगों ने होटल, रेस्टोरेंट, बैंक्वेट हॉल में अपने दोस्तों पर परिवार के लोगों के साथ नए साल का जश्न मनाया। घर, फॉर्म हाउस, क्लब हाउस व होटल में पार्टी आयोजन में शराब परोसने से पहले आबकारी विभाग से अस्थायी लाइसेंस लेना अनिवार्य के चलते 712 ने आवेदन किए थे, लेकिन लाइसेंस 126 ही ले पाए।
शहर में शराब की संचालित दुकानें
देशी शराब के ठेके | 234 |
अग्रेजी शराब की दुकान | 146 |
बीयर शॉप | 140 |
मॉडल शॉप | 27 |
प्रीमियम शॉप | 28 |
नया साल के जश्न की पार्टी करने के लिए एक दिन के लिए अस्थायी लाइसेंस उपलब्ध कराए गए थे। पार्टी के लिए तकरीबन 126 बार लाइसेंस जारी किए गए थे। करीब 14 करोड़ रुपये की बिक्री हुई है। जिसमें शासन को तकरीबन साढ़े आठ करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। - सुबोध कुमार श्रीवास्तव, जिला आबकारी अधिकारी गौतमबुद्ध नगर
म्यूजिक सिस्टम पर डांस को लेकर दो गुट भिड़े
ग्रेटर नोएडा में बिसरख कोतवाली क्षेत्र की एआइजी पार्क एवेन्यू सोसायटी में मंगलवार की रात नए साल का जश्न मनाने के दौरान म्यूजिक सिस्टम पर डांस करते समय दो गुट आपस में भिड़ गए। दोनों गुटों में जमकर लात घुसे चले। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।
पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए तीन लोगों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की है। सोसायटी के लोगों के मुताबिक मंगलवार की रात म्यूजिक सिस्टम पर डांस करते समय दो लोगों के बीच झगड़ा हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई। निवासियों ने सूचना पुलिस को दे दी।
यह भी पढ़ें- Puneet Suicide Case: पत्नी की डिमांड... हर माह 70 हजार और वकील की फीस; क्यों टूटा पुनीत? Suicide से पहले बनाया VIDEO
सूचना पर पहुंचकर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। बिसरख कोतवाली प्रभारी ने बताया कि तीनों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई है।
यह भी पढ़ें- 100 से ज्यादा CCTV कैमरे खंगाले... फिर मिली बदमाश की लोकेशन; हत्थे चढ़े गिरोह के तीन सदस्य
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।