Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए साल का जश्न: होटलों में जमकर छलके जाम, 14 करोड़ की शराब गटक गए जिले के लोग; पढ़ें पूरी रिपोर्ट

    Updated: Wed, 01 Jan 2025 08:02 PM (IST)

    ग्रेटर नोएडा में नए साल के जश्न ने शराब की बिक्री में रिकॉर्ड तोड़ दिया। 31 दिसंबर की रात को जिले में 14 करोड़ रुपये की शराब बिकी जिससे सरकार को साढ़े आठ करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। आबकारी विभाग ने बिना अनुमति शराब परोसे जाने पर अर्थदंड और मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी दी थी जिसके बाद 126 अस्थायी लाइसेंस जारी किए गए।

    Hero Image
    ग्रेटर नोएडा के लोग न्यू ईयर पर 14 करोड़ की शराब गटक गए। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में नव वर्ष के उपलक्ष्य में 31 दिसंबर की रात को जमकर जाम छलके। गौतमबुद्ध नगर में 14 करोड़ रुपये की बिक्री हुई है।

    आबकारी विभाग के आंकड़ों के अनुसार सरकार को तकरीबन साढ़े आठ करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। नए साल के जश्न को देखते हुए आबकारी विभाग ने पहले ही एडवाइजरी जारी कर दी थी। बिना अनुमति शराब परोसे जाने पर अर्थदंड की कार्रवाई करने के साथ मुकदमा दर्ज कराने की हिदायत दी गई थी। जिसके बाद 126 अस्थायी लाइसेंस लेने के लिए आवेदन हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, शाम ढलते ही लोग नए साल के जश्न में डूब गए। जमकर शराब के जाम छलके। ज्यादातर लोगों ने होटल, रेस्टोरेंट, बैंक्वेट हॉल में अपने दोस्तों पर परिवार के लोगों के साथ नए साल का जश्न मनाया। घर, फॉर्म हाउस, क्लब हाउस व होटल में पार्टी आयोजन में शराब परोसने से पहले आबकारी विभाग से अस्थायी लाइसेंस लेना अनिवार्य के चलते 712 ने आवेदन किए थे, लेकिन लाइसेंस 126 ही ले पाए।

    शहर में शराब की संचालित दुकानें

    देशी शराब के ठेके 234
    अग्रेजी शराब की दुकान 146
    बीयर शॉप 140
    मॉडल शॉप 27
    प्रीमियम शॉप 28

    नया साल के जश्न की पार्टी करने के लिए एक दिन के लिए अस्थायी लाइसेंस उपलब्ध कराए गए थे। पार्टी के लिए तकरीबन 126 बार लाइसेंस जारी किए गए थे। करीब 14 करोड़ रुपये की बिक्री हुई है। जिसमें शासन को तकरीबन साढ़े आठ करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। - सुबोध कुमार श्रीवास्तव, जिला आबकारी अधिकारी गौतमबुद्ध नगर

    म्यूजिक सिस्टम पर डांस को लेकर दो गुट भिड़े

    ग्रेटर नोएडा में बिसरख कोतवाली क्षेत्र की एआइजी पार्क एवेन्यू सोसायटी में मंगलवार की रात नए साल का जश्न मनाने के दौरान म्यूजिक सिस्टम पर डांस करते समय दो गुट आपस में भिड़ गए। दोनों गुटों में जमकर लात घुसे चले। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। 

    पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए तीन लोगों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की है। सोसायटी के लोगों के मुताबिक मंगलवार की रात म्यूजिक सिस्टम पर डांस करते समय दो लोगों के बीच झगड़ा हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई। निवासियों ने सूचना पुलिस को दे दी। 

    यह भी पढ़ें- Puneet Suicide Case: पत्नी की डिमांड... हर माह 70 हजार और वकील की फीस; क्यों टूटा पुनीत? Suicide से पहले बनाया VIDEO

    सूचना पर पहुंचकर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। बिसरख कोतवाली प्रभारी ने बताया कि तीनों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई है।

    यह भी पढ़ें- 100 से ज्यादा CCTV कैमरे खंगाले... फिर मिली बदमाश की लोकेशन; हत्थे चढ़े गिरोह के तीन सदस्य