Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Puneet Suicide Case: पत्नी की डिमांड... हर माह 70 हजार और वकील की फीस; क्यों टूटा पुनीत? Suicide से पहले बनाया VIDEO

    Updated: Wed, 01 Jan 2025 06:08 PM (IST)

    दिल्ली के बिजनेसमैन पुनीत खुराना ने बंगलुरु के अतुल सुभाष की तरह आत्महत्या करके खुद को दुनिया से मिटा दिया। पुनीत अपनी पत्नी से बहुत तंग था और दबाव में आकर आखिर टूट गया। दोनों के बीच तलाक का केस चल रहा था और पत्नी हर महीने 70 हजार रुपये वकील फीस सहित पांच मांगें कर रही थीं। जानिए आखिर सुसाइड की पूरी कहानी क्या है।

    Hero Image
    दिल्ली में पुनीत खुराना के सुसाइड का मामला। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। राजधानी दिल्ली में सुसाइड का एक खौफनाक मामला सामने आया है। रेस्टोरेंट के संचालक पुनीत खुराना ने अपनी पत्नी से तंग आकर मौत को चुन लिया। पुनीत ने अपने घर में एक कमरे में पंखे से फांसी लगाकर जान दे दी। पुनीत ने पर्दे को फांसी का फंदा बनाया था। बुंगलुरु के AI इंजीनियर अतुल सुभाष की तरह हुआ यह मामला सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। आइए आपको बताते हैं कि पुनीत ने आत्महत्या क्यों की है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2016 में हुई थी पुनीत खुराना की शादी

    दिल्ली के मॉडल टाउन के कल्याण विहार निवासी पुनीत खुराना (40 वर्ष) की शादी डेरावल नगर (दिल्ली) में 2016 में हुई थी। शादी को आठ साल हो चुके थे, लेकिन दोनों के कोई संतान नहीं थी। बताया गया कि पिछले चार साल से दोनों के बीच विवाद चल रहा था। इतना ही नहीं तलाक का केस भी कोर्ट में चल रहा था। इसी बीच पुनीत ने  मंगलवार को खुद को हमेशा के लिए मिटा दिया।      

    पत्नी ने पति के सामने रखी थी कई डिमांड

    पीड़ित परिजनों का आरोप है कि पुनीत की पत्नी ने उसके सामने कई 70 हजार रुपये हर महीने देने, उसके वकील की फीस का भुगतान करने सहित पांच मांगें रखी थीं। आरोप है कि वह उसे और उसके परिजनों को जेल भिजवाने की धमकी देती थी। परिजनों ने पुलिस को एक ऑडियो भी सौंपा है, जिसमें पत्नी पुनीत को रात में धमकाते हुए सुनाई दे रही है। इसी दबाव में आकर पुनीत ने अपनी जिंदगी को खत्म कर लिया।

    दो साल से अलग-अलग रहते थे दोनों

    बताया गया कि पुनीत और पत्नी दोनों पिछले दो साल से अलग-अलग रह रहे थे। पीड़ित परिजनों ने बताया कि बीती रात करीब तीन बजे उसकी पत्नी ने फोन पर उसे धमकाया और गाली भी दी। दोनों के बीच हुई बातचीत की ऑडियो वायरल हो रही है। परिजनों ने यह ऑडियो क्लिप पुलिस को सौंपी है। 

    मेंटली टॉर्चर करने का आरोप

    पुनीत की बहन रीना का आरोप है कि उसके भाई को मेंटली टॉर्चर किया जा रहा था। पत्नी बार-बार उसके ऊपर पैसों का दबाव बना रही थी। इसी दबाव के चलते उसके भाई ने आत्महत्या की है।

    यह भी पढ़ें- Puneet Suicide Case: पत्नी की 5 शर्तें... फिर रात में धमकी, पुनीत ने अतुल की तरह चुनी मौत; खौफनाक है पूरी कहानी

    पुलिस सभी बिंदुओं पर गहनता से कर रही है जांच

    उधर, पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है। माना जा रहा है कि पुलिस की जांच के बाद ही पूरे मामले की सच्चाई सामने आएगी।

    यह भी पढ़ें- मेरी बहनों को हैदराबाद में बेच देते... लखनऊ हत्याकांड के आरोपी का कबूलनामा, VIDEO में बताया- क्यों उठाया खौफनाक कदम