Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Puneet Suicide Case: पत्नी की 5 शर्तें... फिर रात में धमकी, पुनीत ने अतुल की तरह चुनी मौत; खौफनाक है पूरी कहानी

    Updated: Wed, 01 Jan 2025 04:02 PM (IST)

    बंगलुरु के एआई इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड के बाद दिल्ली में एक और मामला सामने आया है। रेस्टोरेंट संचालक पुनीत खुराना ने पत्नी और ससुराल वालों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। पत्नी ने 5 नई शर्तें रखी थीं जिसमें हर महीने 70 हजार रुपये देने वकील की फीस चुकाने और माफीनामा लिखने की मांग शामिल थी। रात में पत्नी ने धमकाया और गालियां दीं।

    Hero Image
    दिल्ली के पुनीत खुराना ने पत्नी से तंग आकर आत्महत्या कर ली। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। बंगलुरु के एआई इंजीनियर अतुल सुभाष (AI Engineer Atul Subhash) के सुसाइड का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि राजधानी दिल्ली में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। पत्नी और ससुराल के लोगों से परेशान रेस्टोरेंट संचालक ने मॉडल टाउन स्थित अपने घर में पंखे से लटककर जान दे दी। पति-पत्नी दोनों मिलकर रेस्टोरेंट चलाते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो साल से चल रहा था तलाक को लेकर केस

    बताया जाता है कि पिछले कुछ वर्षों से दोनों के बीच तलाक को लेकर कोर्ट में केस चल रहा था। मृतक के परिजनों ने पत्नी और उसके माता-पिता व बहन पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है। आत्महत्या से पहले पति-पत्नी के बीच हुई बातचीत की ऑडियो क्लिप परिजनों ने पुलिस को सौंपी है।

    सोशल मीडिया अकाउंट की जा रही जांच

    इसी ऑडियो क्लिप में मृतक की ओर से सुबह सोशल मीडिया (यू-ट्यूब) चेक करने की बात कही गई है। इसी आधार पर मृतक के सोशल मीडिया अकाउंट की जांच की जा रही है। पुलिस ने अभी सुसाइड नोट या वीडियो की मिलने की पुष्टि नहीं की है। 

    पुलिस का कहना है कि मृतक के मोबाइल की जांच की जा रही है। यह भी बताया जा रहा है कि दोनों के बीच कारोबार को लेकर भी विवाद चल रहा था।

    अतुल सुभाष की तरह की आत्महत्या

    बंगलुरु में एआई इंजीनियर अतुल सुभाष आत्महत्या प्रकरण के बाद अब दिल्ली के मॉडल टाउन के कल्याण विहार में हुई इस घटना की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। पुलिस ने बताया कि कल 31 जनवरी शाम 4:18 बजे आत्महत्या के संबंध में सूचना प्राप्त हुई।

    पुनीत के गले पर मिले निशान

    (Puneet Khurana Suicide Case) पुनीत खुराना (40) बिस्तर पर अचेत अवस्था में पड़ा मिला, जिसके गले पर निशान पाए गए। पुलिस का कहना है कि मृतक के पिता त्रिलोक नाथ खुराना ने एक मोबाइल फोन दिखाया। मृतक के परिजनों ने मृतक की पत्नी और ससुराल वालों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। मृतक का मोबाइल फोन और अन्य संबंधित सामान पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

    पंखे से लटका मिला था पुनीत

    परिजनों के अनुसार, रेस्टोरेंट के बाद पुनीत अपने दोस्तों से मिलने के बाद सोमवार रात घर लौटा। दोपहर तक जब वह अपने कमरे बाहर नहीं आया तो परिवार वालों ने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया। इसके बाद दरवाजा तोड़ा गया तो पुनीत पंखे से लटके हुए मिला। वहीं, पुनीत को फंदे पर लटका देख परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई।

    बताया गया कि पुनीत ने कमरे में लगे पर्दे को फंदे के तौर पर इस्तेमाल किया। पुनीत की शादी डेरावल नगर (दिल्ली) में 2016 में हुई थी। दोनों के कोई संतान नहीं थी। पिछले करीब चार साल से दोनों का तलाक केस कोर्ट में चल रहा था। 

    मेंटली टॉर्चर करती थी पत्नी

    मृतक की बहन रीना ने बताया कि अपनी पत्नी और उसके माता-पिता व बहन की ओर से किए जा रहे मेंटली टॉर्चर के कारण पुनीत ने आत्महत्या की है। लगातार बोल रहे थे कि मर कर दिखा। इसी दबाव में उसने आत्महत्या की। सहमति से तलाक के लिए हम सब तैयार थे। लेकिन, पुनीत की पत्नी व ससुराल वाले लगातार गुंडे भिजवाने और जेल भिजवाने की धमकी देती थी।

    दो साल से अलग-अलग रहते थे दोनों

    रीना ने बताया कि दोनों दो साल से अलग-अलग रह रहे थे। पुनीत के परिजनों ने बताया कि बीती रात करीब तीन बजे उसकी पत्नी ने उसे धमकाया व गाली दी। दोनों के बीच हुई बातचीत की ऑडियो क्लिप पुलिस को भी सौंपी है। पुनीत के दोस्तों ने बताया कि कल रात पुनीत दो बजे तक उनके साथ था। 

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में बेकरी कारोबारी ने दी जान: फंदे से लटकता मिला शव, तलाक का केस लड़ रही पत्नी से हुई थी आखिरी बार बात

    पुनीत ने उन्हें बताया कि उसकी पत्नी उसके माता-पिता को जेल भिजवाने की धमकी दे रही है। पैसे की मांग कर रही है। इसी को लेकर वह बहुत चिंतित है और दबाव में है। दोस्तों के मुताबिक, हमने पुनीत को कल ही पुलिस में शिकायत दर्ज कराने को कहा था।

    70 हजार रुपये हर माह देने की मांग

    पुनीत के परिजनों का आरोप है कि दोनों के बीच पहले समझौता हुआ था, लेकिन उसकी पत्नी ने पहले हुए समझौते को मानने से इनकार कर दिया। उसने अब लिखित में पांच नई शर्त रखी थीं। नई शर्तों के अनुसार, उसने हर महीने 70 हजार रुपये देने, उसके वकील की फीस का भुगतान करने और माफीनामा लिखने की मांग रखी थी। ये शर्तें उसने खुद वाट्सएप पर भेजी हैं।

    परिजनों ने यह भी बताया कि रात को पुनीत से बातचीत में उसकी पत्नी ने खूब गालियां दीं। बातचीत की यह ऑडियो रिकॉर्डिंग उसने खुद ही भेजी है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में 'स्पाइडर मैन' गैंग: पुलिस की है टेढ़ी नजर, एक हो चुका है गिरफ्तार; जानिए क्या है माजरा