दिल्ली में 'स्पाइडर मैन' गैंग: पुलिस की है टेढ़ी नजर, एक हो चुका है गिरफ्तार; जानिए क्या है माजरा
दिल्ली में स्पाइडर मैन गैंग के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी घरों के ऊपरी मंजिलों तक स्पाइडर मैन की तरह पहुंच लाखों के सामान पार कर देता था। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी के मोबाइल फोन पैन कार्ड आधार कार्ड डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस समेत एक वोटर आईडी कार्ड बरामद किया है।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। भारत नगर थाना पुलिस ने स्पाइडर मैन गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। जो घरों के ऊपरी मंजिलों तक स्पाइडर मैन की तरह पहुंच लाखों के सामान पार कर देता था। आरोपी की पहचान योगेश उर्फ बोंची के रूप में हुई है।
आरोपी पहले से ही पांच आपराधिक वारदातों में शामिल रहा है। पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी नववर्ष का जश्न अपने गर्लफ्रेंड के साथ मनाना चाहता था। इससे पहले पुलिस ने पकड़ लिया।
उत्तरी-पश्चिमी जिला पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी घरों में चोरी करने के लिए मुख्य दरवाजे से नहीं, बल्कि छत से घर में घुसता था। वहीं, एक छत से दूसरी छत पर खतरनाक छलांग लगाकर फरार हो जाता था।
घर में चोरी की मिली कॉल
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीते शुक्रवार को भारत नगर में पुलिस को एक घर में चोरी होने की पीसीआर कॉल मिली थी। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि जब वह सुबह उठा, तो पता चला कि चोर उनके घर से दो स्मार्ट मोबाइल फोन समेत अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज चुरा ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज किया।
50 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाली
एसीपी संजीव कुमार की देखरेख में एसएचओ राजेश विजय की निगरानी में आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई गई। टीम ने वारदात वाली जगह के आसपास लगे पचास से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और मुखबिरों की सहायता ली।
इलाके के दर्जनभर संदिग्धों की भी लोकेशन की जांच की। गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी योगेश उर्फ बोंची को उसके घर कबीर नगर, राणा प्रताप बाग से गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी की निशानदेही पर चोरी के मोबाइल फोन, पैन कार्ड, आधार कार्ड, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस समेत एक वोटर आईडी कार्ड बरामद करने के साथ ही वारदात में इस्तेमाल हथियार भी जब्त कर लिए। पुलिस अब इससे पूछताछ कर इसके अन्य साथियों का भी पता लगा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।