Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरी बहनों को हैदराबाद में बेच देते... लखनऊ हत्याकांड के आरोपी का कबूलनामा, VIDEO में बताया- क्यों उठाया खौफनाक कदम

    Updated: Wed, 01 Jan 2025 04:08 PM (IST)

    Lucknow Murder Case लखनऊ के होटल में मां और चार बहनों की हत्या के आरोपी अरशद का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में अरशद ने हत्या की बात कबूल की है और आगरा के पड़ोसियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अरशद का कहना है कि बस्ती वालों ने उनका घर छीनने की कोशिश की और उन्हें ठंड में भटकने पर मजबूर किया।

    Hero Image
    मेरी बहनों को हैदराबाद में बेच देते... लखनऊ हत्याकांड के आरोपी का कबूलनामा

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के होटल में मां और चार बहनों की सामूहिक हत्या करने वाले अरशद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो हत्याकांड के बाद का बताया जा रहा है। इस वीडियो में अरशद ने मां और चार बहनों की हत्या की बात कबूल की है। साथ ही आगरा में रहने वाले पड़ोसियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वायरल वीडियो में अरशद ने कहा- आज बस्ती वालों की वजह से, उनसे थक हारकर, मजबूरी में मेरे परिवार ने यह कदम उठाया है। आज अपने हाथ  से अपनी बहनों  को और अपने आपको मैंने मारा है। पुलिस को जब यह वीडियो मिले तो जानें की घटना के पीछे कारण बस्ती वाले हैं।

    इन्होंने हमारे घर छिनने के चक्कर में कितने जुल्म हम सब पर किए। हमने आवाज उठाई किसी ने हमारी न सुनी, लेकिन मजबूरन आज हमें दस-पंद्रह दिन से फुटपाथ पर भटकने को विवश हैं। हमारा घर छिन लिया है, मकान के कागजात हमारे पास है। जो-जो हम मंदिर  के नाम पर करना चाहते थे, हम अपना धर्म परिवर्तन करना चाहते थे। वीडियो में मो. अरशद मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से आरोपियों को न छोड़ने की बात कह रहा है।

    हाथ की नस काटकर की हत्या

    आगरा के टेढ़ी बगिया के इस्लाम नगर निवासी मो. अरशद ने वीडियो में आरोप लगा रहा है कि बस्ती के कुछ दबंग जमीनों पर कब्जा करते हैं, गैरकानूनी धंधे करते हैं। उसने वीडियो में आगरा के ही रानू उर्फ अफताब अहमद, अलीम खान, सलीम, ड्राइवर, अहमद, आरिफ, अजहर व अन्य रिश्तेदार व आटो चालक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ ही कहा कि बस्ती के दबंग  पिता मो. बदर व मुझे झूठे मामले में जेल पहुंचाकर बहनों को हैदराबाद में बेचना चाहते थे। इसलिए यह गुनाह मैंने व पिता ने मिलकर किया है। बहनों का गला दबाकर, हाथों की नसें काटकर हत्या करनी पड़ी।

    आरोप लगाया कि  उसने कई धार्मिक संगठनों से मदद मांगी पर किसी ने मदद नहीं की। उसने वीडियो में बताया कि हमारा परिवार बदायूं का रहने वाला है। बस्ती में लोग कहते हैं कि हम बंगलादेशी है, इसका सबूत बदायूं में रहने वाली ताई हैं, जिनसे वर्ष 1947 तक दस्तावेज मिल जाएंगे, जो बताते हैं कि हमारा नाता हिन्दुस्तान से पुराना है।

    बेटी का गला दबाते दिखा पिता

    वीडियो में बताया कि वह धर्म परिवर्तन करना चाहता थे और अपने खाली प्लाट पर मंदिर बनवाना चाहता था। वीडियो में मो. अरशद कह रहा है कि घर का सामान अनाथ आश्रम में दान दे दीजिए और घर में मंदिर बनवाए। हमें इंसाफ दिलाओ, मो. अरशद ने होटल मालिक को बेगुनाह भी बताया है। वहीं वीडियो में पिता मो. बदर अपनी सबसे छोटी बेटी का नाक व गला दबाए हुए दिख भी रहा है। उधर पुलिस भी वीडियो की सत्यता की जांच में जुट गई है।

    पूछताछ में बताई हत्याकांड की सच्चाई

    प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी अरशद ने अपनी चार बहनों और माता की हत्या करने की घटना को कबूल करते हुए बताया कि मोहल्ले वाले इनके परिवार को परेशान कर रहे थे। इसको डर था कि अगर इसे कुछ हो गया तो इनकी माँ और बहन का क्या होगा, इसलिए इसने उनको मार देने का फ़ैसला किया।

    अरशद परिवार को पहले अजमेर लेकर गया फ़िर लखनऊ लाकर सभी को होटल में रुकवाया, रात्रि में शराब पिलाई और कुछ के मुँह में कपड़ा डालकर दुपट्टे से गला दबा दिया और कुछ की कलाई ब्लेड से काट दी। इस काम में पिता ने मदद की। इसके बाद पिता को रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया और स्वयं थाने पहुँचकर घटना की सूचना दी।

    अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आला कत्ल ब्लेड व दुपट्टा बरामद कर लिया गया है। आरोपी से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। प्रत्येक तथ्य के संबंध में साक्ष्य संकलन कर सत्यापित किया जा रहा है।

    इसे भी पढ़ें: लखनऊ हत्याकांड में बड़ा खुलासा, परिवार समेत धर्म परिवर्तन करना चाहता था अरशद का पिता; CM योगी को लिखा था लेटर

    इसे भी पढ़ें: Lucknow Murder: सनकी मिजाज का है अरशद, मां-बहन से अक्सर होती थी लड़ाई; पड़ोसियों ने खोले हत्याकांड के राज