Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ हत्याकांड में बड़ा खुलासा, परिवार समेत धर्म परिवर्तन करना चाहता था अरशद का पिता; CM योगी को लिखा था लेटर

    Lucknow Murder Case लखनऊ के होटल में मां और चार बहनों की हत्या करने वाले अरशद के पिता बदर के बारे में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। बदर ने बस्ती के एक दुकानदार और उसके रिश्तेदारों पर मारपीट का आरोप लगाया था। पुलिस की कार्रवाई न होने पर बदर ने परिवार समेत हिंदू धर्म अपनाने और घर में श्रीराम मंदिर बनाने का फैसला किया था।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Pandey Updated: Wed, 01 Jan 2025 12:03 PM (IST)
    Hero Image
    लखनऊ हत्याकांड में बड़ा खुलासा, परिवार समेत धर्म परिवर्तन करना चाहता था अरशद का पिता

    जागरण संवाददाता, आगरा। लखनऊ के होटल में मां और चार बहनों की सामूहिक हत्या करने वाले अरशद के पिता बदर के बारे में चौंकाने वाली जानकारी सामने आयी है। पिता बदर ने बस्ती के एक दुकानदार व उसके रिश्तदारों पर मारपीट करने का आरोप लगाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने पर बदर ने परिवार समेत हिंदू धर्म अपनाने और मकान में बनी दुकान में श्रीराम मंदिर बनाने की घोषणा की थी। मामले में पुलिस अधिकारियाें से लेकर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को डाक के माध्यम से प्रार्थना पत्र भेजा था। जिसमें अपनी व परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की थी। सामूहिक हत्याकांड के बाद बदर का प्रार्थना पत्र बुधवार को इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो रहा है।

    प्रसारित प्रार्थना पत्र में बदर द्वारा लिखा गया है कि 18 दिसंबर को विपक्षीगणों द्वारा पूरे मौहल्ले को इक‌ट्ठा करके प्रार्थी के मकान पर ईंट, पत्थर फेंककर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। आरेपितों के खिलाफ 112 पर पुलिस को फोन करने बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न करने से प्रार्थी एवं उसका परिवार दुखी एवं परेशान होकर हिन्दू धर्म को अपनाने एवं अपने मकान में बनी दुकान मे श्रीराम का मंदिर बनाने की घोषणा कर रहा है।

    बदर ने लिखा है कि वह मुस्लिम समुदाय का व्यक्ति है। बस्ती के दुकानदार व उसके कई रिश्तेदार मोहल्ले में रहते है। वह लोग बहुत ही झगड़ालू किस्म के लोग हैं। मौहल्ले में मेरा एक ही परिवार है उक्त लोग मुझसे एवं मेरे परिवार से रंजिश मानते है। वह अपने मकान में एक छोटी सी परचून की दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर गुजर बसर कर रहा है।

    16 दिसंबर की पांच बजे के आरोपितों ने अपने रिश्तेदार से ऑटो से दुकान में टक्कर मरवायी। जिससे मेरी छोटी लड़की नौ वर्ष की आलिया के हाथ में चोट लग गयी थी। जिसकी थाने में शिकायत करने पर पुलिस द्वारा उक्त लोगों से हमारा राजीनामा कराकर कार्यवाही को समाप्त कर दिया।

    जिसके बाद 18 दिसंबर को सुबह आठ बजे विपक्षी अपने रिश्तेदार को इक‌ट्ठा करके मेरे घर पर आए और ईंट पत्थर बरसाने लगे। मेरी बेटियों के साथ अभद्रता करने लगे। रोकने की कोशिश की तो मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने लगे।

    बदर ने लिखा है कि मैंने दो बार पुलिस को 112 नम्बर पर फोन किया। पुलिस मौके पर आयी और आरोपितों के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की, उल्टा मुझे और मेरे परिवार को फटकार लगाकर चले गए। जिससे मैं और पूरा परिवार काफी परेशान एवं दुखी हो गया है।

    विपक्षियों के आए दिन के लड़ाई-झगड़े से दुखी होकर मैं एवं मेरा परिवार हिंदू धर्म अपनाने को मजबूर है। हम अपने मुस्लिम धर्म का त्याग करके हिन्दू धर्म को ग्रहण करके अपने मकान में बनी दुकान में श्रीराम का मंदिर बनाने की घोषणा करते हैं। यह कदम हमने खूब सोच समझकर अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा के लिए उठाया है मैं अपने बच्चो को लेकर घर से बाहर भटक रहा हूं।

    यदि मुझे व मेरे परिवार को कुछ हो जाता है तो विपक्षी इसके जिम्मेदार होगें। मेरी समस्त जायदाद हिंदू मंदिर ट्रस्ट की हो जाएगी। बदर ने विपक्षियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की थी।