100 से ज्यादा CCTV कैमरे खंगाले... फिर मिली बदमाश की लोकेशन; हत्थे चढ़े गिरोह के तीन सदस्य
दिल्ली पुलिस ने वाहन चोरी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से तीन चोरी के वाहन 14 वाहनों की नंबर प्लेट और कई स्पेयर पार्ट्स बरामद हुए हैं। पुलिस गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है। आगे जानिए आखिर इस गिरोह के बदमाश कैसे वारदात को अंजाम देते थे ?

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली में सराय रोहिल्ला थाना पुलिस की टीम ने वाहन चोरी गिरोह पर बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी के वाहनों के रिसीवर सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से तीन चोरी के वाहन, 14 वाहनों की नंबर प्लेट और कई स्पेयर पार्ट्स और चोरी के उच्च तकनीक वाले उपकरण बरामद हुए हैं।
बदमाशों की हुई पहचान
इसके अलावा वाहन चोरी में इस्तेमाल की गई एक हुंडई आई-10 कार भी जब्त की गई है। आरोपितों की पहचान बुध विहार निवासी मनीष उर्फ मणि, बेगमपुर निवासी राहुल और रिसीवर विकासपुरी निवासी हरविंदर सिंह उर्फ बख्शीश के रूप में हुई है।
पुलिस ने 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले
उपायुक्त राजा बांठिया के मुताबिक, 16 दिसंबर को इंद्रलोक और सराय रोहिल्ला क्षेत्र से ईको वैन और वैगन-आर कार की चोरी के संबंध में शिकायत दर्ज हुई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर क्षेत्र के 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिससे पता चला कि वाहन विकासपुरी के डीडीए पार्क के पास खड़े थे, जहां स्कूटी सवार अगले दिन वहां से चोरी के वाहन ले गया।
मोबाइल की लोकेशन से पकड़ में आए बदमाश
वहीं, जांच करने पर स्कूटी सवार की पहचान विकासपुरी निवासी बख्शीश के रूप में हुई। टीम ने लगातार उसके मोबाइल नंबर की लोकेशन की जांच करते हुए पकड़ लिया। उसका असली नाम हरविंदर सिंह था।
वाहनों के पुर्जे अलग करके बेचते थे बदमाश
पूछताछ में उसने बताया कि मनीष नामक व्यक्ति ने उसे चोरी के वाहन उपलब्ध कराए थे। हरविंदर की निशानदेही पर मादीपुर एक आई-10 कार और मनीष और राहुल नामक दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपित चोरी के वाहनों और उनके पुर्जों को अलग करके बेच देते थे।
यह भी पढ़ें- Puneet Suicide Case: पत्नी की 5 शर्तें... फिर रात में धमकी, पुनीत ने अतुल की तरह चुनी मौत; खौफनाक है पूरी कहानी
तीन कार समेत पार्ट्स हुए बरामद
पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी की एक ईको वैन और दो वेगनआर, एक आई-10 कार, दो गाड़ियों के इंजन, अलग-अलग चोरी हुए वाहनों से संबंधित चौदह नंबर प्लेट, रेडिएटर, फ्यूल बाक्स, डैशबोर्ड और एक सीएनजी गैस सिलेंडर सहित महत्वपूर्ण पार्ट्स बरामद किए हैं। पुलिस गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।