Noida Stunt Video: थार सवार युवक का स्टंट करते हुए वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल, कटा 24 हजार का चालान
सोशल मीडिया के विविध प्लेटफार्म पर दस सेकेंड का एक वीडियो प्रसारित हुआ है जिसमें एक थार सवार युवक स्टंट करते हुए दिख रहा है। थार के पीछे कई अन्य कार भी आती हुई दिखाई पड़ रही है।

नोएडा, जागरण संवाददाता। सोशल मीडिया के विविध प्लेटफार्म पर दस सेकेंड का एक वीडियो प्रसारित हुआ है, जिसमें एक थार सवार युवक स्टंट करते हुए दिख रहा है। थार के पीछे कई अन्य कार भी आती हुई दिखाई पड़ रही है। प्रसारित वीडियो को यूजर ने यूपी पुलिस और कमिश्रनरेट पुलिस के ट्विटर अकाउंट पर टैग कर स्टंट कर रहे युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
जानें पूरा मामला
प्रसारित वीडियो सेक्टर-58 कोतवाली क्षेत्र के डी पार्क के पास का बताया जा रहा है। डीसीपी यातायात पुलिस की ओर से ट्विटर पर ट्विट का जवाब देते हुए संबंधित यातायात निरीक्षण को वीडियो की जांच कर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है। यातायात विभाग के अधिकारियों के मुताबिक नंबर के आधार पर थार सवार युवक की पहचान कर ली गई है।
24 हजार का कटा चालान
थार जीप सागर यादव के नाम पर एआरटीओ कार्यालय में पंजीकृत है। जीप पर 24 हजार रुपये का चालान भी किया गया है। पीछे से आ रहे वाहनों की पहचान भी की जा रही है। सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करने, ट्रैफिक नियम को तोड़ने समेत अन्य मदों में चालान किए गए हैं। प्रसारित वीडियो में तेज संगीत भी बज रहा है। पूर्व में भी कई कार सवार युवकों का रील बनाते हुए स्टंट करते हुए वीडियो अलग-अलग कोतवाली क्षेत्र में प्रसारित हो चुका है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।