Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Noida Stunt Video: थार सवार युवक का स्टंट करते हुए वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल, कटा 24 हजार का चालान

    By Ravi prakash singhEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Sat, 18 Feb 2023 11:11 PM (IST)

    सोशल मीडिया के विविध प्लेटफार्म पर दस सेकेंड का एक वीडियो प्रसारित हुआ है जिसमें एक थार सवार युवक स्टंट करते हुए दिख रहा है। थार के पीछे कई अन्य कार भी आती हुई दिखाई पड़ रही है।

    Hero Image
    थार सवार युवक का स्टंट करते हुए वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

    नोएडा, जागरण संवाददाता।  सोशल मीडिया के विविध प्लेटफार्म पर दस सेकेंड का एक वीडियो प्रसारित हुआ है, जिसमें एक थार सवार युवक स्टंट करते हुए दिख रहा है। थार के पीछे कई अन्य कार भी आती हुई दिखाई पड़ रही है। प्रसारित वीडियो को यूजर ने यूपी पुलिस और कमिश्रनरेट पुलिस के ट्विटर अकाउंट पर टैग कर स्टंट कर रहे युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें पूरा मामला

    प्रसारित वीडियो सेक्टर-58 कोतवाली क्षेत्र के डी पार्क के पास का बताया जा रहा है। डीसीपी यातायात पुलिस की ओर से ट्विटर पर ट्विट का जवाब देते हुए संबंधित यातायात निरीक्षण को वीडियो की जांच कर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है। यातायात विभाग के अधिकारियों के मुताबिक नंबर के आधार पर थार सवार युवक की पहचान कर ली गई है।

    24 हजार का कटा चालान

    थार जीप सागर यादव के नाम पर एआरटीओ कार्यालय में पंजीकृत है। जीप पर 24 हजार रुपये का चालान भी किया गया है। पीछे से आ रहे वाहनों की पहचान भी की जा रही है। सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करने, ट्रैफिक नियम को तोड़ने समेत अन्य मदों में चालान किए गए हैं। प्रसारित वीडियो में तेज संगीत भी बज रहा है। पूर्व में भी कई कार सवार युवकों का रील बनाते हुए स्टंट करते हुए वीडियो अलग-अलग कोतवाली क्षेत्र में प्रसारित हो चुका है।

    यह भी पढ़ें- Ghaziabad: हाईवे पर बेखौफ स्टंट कर रहे युवक, सोशल मीडिया पर अलग जगहों के 3 Video वायरल; पुलिस तलाश में जुटी

    यह भी पढ़ें- Ghaziabad: एलिवेटेड रोड पर एक साल पहले बनाई थी रील, जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो हुआ गिरफ्तार