Ghaziabad: एलिवेटेड रोड पर एक साल पहले बनाई थी रील, जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो हुआ गिरफ्तार
Ghaziabad Crime News कौशांबी थाना क्षेत्र में एलिवेटेड रोड पर रील बनाने वाला युवक शनिवार को गिरफ्तार हो गया है। उसने साल भर पहले यह रील बनाई थी। शुक्रवार को रील इंटरनेट मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित हुई तो पुलिस ने कार्रवाई की।

गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। कौशांबी थाना क्षेत्र में एलिवेटेड रोड पर रील बनाने वाला युवक शनिवार को गिरफ्तार हो गया है। उसने साल भर पहले यह रील बनाई थी। शुक्रवार को रील इंटरनेट मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित हुई तो पुलिस ने कार्रवाई की।
पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिंडन डा. दीक्षा शर्मा ने आरोपित कि पहचान आशा पुष्प विहार कौशांबी के हर्षित सिंह के रूप में हुई है। जिस कार से उसने रील बनाई थी उसे सीज कर दिया गया है। बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली नंबर की वैगनआर का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ।
बताया गया कि वीडियो कौशांबी थाना क्षेत्र के एलिवेटेड रोड का है। पुलिस ने उसे संज्ञान लिया। उपनिरीक्षक रीगल कुमार ने मामले में मुकदमा दर्ज कराया।
जा सकती थी जान
युवक के चार वीडियो प्रसारित हुए थे। उसमें वह कार का दरवाजा खोलकर रील बनवा रहा था। उल्टी दिशा में कार चला रहा था। इससे हादसे का खतरा बन रहा था।
ये भी पढ़ें- सावधान: गाजियाबाद में साइबर अपराधियों का नया पैंतरा, कांटेक्ट लिस्ट हैक कर मदद के नाम पर लगा रहे चूना

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।