Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Ghaziabad: हाईवे पर बेखौफ स्टंट कर रहे युवक, सोशल मीडिया पर अलग जगहों के 3 Video वायरल; पुलिस तलाश में जुटी

    By Jagran NewsEdited By: Geetarjun
    Updated: Wed, 01 Feb 2023 12:17 AM (IST)

    Ghaziabad Crime News पुलिस की सख्ती और मुस्तैदी के बावजूद सड़कों पर युवकों द्वारा स्टंट करने के मामले में कमी नहीं आ रही है। मंगलवार को इंटरनेट मीडिया के विविध प्लेटफार्म पर तीन वीडियो प्रसारित हुए जिसमें युवक स्टंट करते हुए दिख रहे हैं।

    Hero Image
    हाईवे पर बेखौफ स्टंट कर रहे युवक, सोशल मीडिया पर अलग जगहों के दिखे 3 Video।

    नोएडा, जागरण संवाददाता। पुलिस की सख्ती और मुस्तैदी के बावजूद सड़कों पर युवकों द्वारा स्टंट करने के मामले में कमी नहीं आ रही है। मंगलवार को इंटरनेट मीडिया के विविध प्लेटफार्म पर तीन वीडियो प्रसारित हुए, जिसमें युवक स्टंट करते हुए दिख रहे हैं। तीनों वीडियो सेक्टर-58 कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूजर ने कमिश्नरेट पुलिस के ट्विटर अकाउंट पर वीडियो को टैग कर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। प्रसारित वीडियो को हजारों लोगों ने देखा है और कई यूजर ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देने के साथ ही वीडियो को साझा भी किया है।

    पहला मामला

    इंटरनेट मीडिया पर जो 15 सेकेंड का पहला वीडियो प्रसारित हुआ है, उसमें दो युवक बाइक पर बैठे हुए दिख रहे हैं। वीडियो में पीछे बैठा युवक बाइक पर ही खड़ा हो जाता है। बाइक चला रहा व्यक्ति इधर-उधर देखते हुए एक हाथ से बाइक चला रहा है।

    दूसरा मामला

    वहीं एक अन्य 19 सेकेंड का वीडियो प्रसारित हुआ है, जिसमें जिसमें एक कार सवार युवक कार के अंदर तेज धुन में चल रहे गाने पर पिस्टल लहराता हुआ दिख रहा है। युवक तेजी और लापरवाही से कार चला रहा है। पिस्टल असली है या खिलौने वाली, पुलिस इसकी भी जांच कर रही है। संबंधित युवक गाजियाबाद की खोड़ा कालोनी का बताया जा रहा है। वीडियो के अंतिम हिस्से में एक अन्य व्यक्ति के हाथ में शराब दिखती है, लेकिन चेहरा नहीं दिखता। वीडियो सेक्टर-62 के आसपास का बताया जा रहा है।

    तीसरा मामला

    34 सेकेंड के प्रसारित अंतिम वीडियो में एलिवेटेड पर बीच सड़क पर चार युवक कार रोककर तेज संगीत के बीच डांस कर रहे हैं। वीडियो में आसपास से वाहन गुजरते हुए दिख रहे हैं। इस पर भी कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

    ये भी पढ़ें- Ghaziabad: कॉलोनी में मकानों पर लगे पलायन के पोस्टर, युवती पर फब्तियां कसते हैं दबंग; परिवार परेशान

    एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि प्रसारित वीडियो का संज्ञान लेकर संबंधित कोतवाली पुलिस को कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है। इसकी जानकारी की जा रही है कि वीडियो कब का है और वीडियो में दिख रहे युवक कहां के रहने वाले हैं। बीते दिनों स्कार्पियो को लहराकर स्टंट कर रहे चार युवकों को गिरफ्तार किया गया था और वाहन सीज करने के साथ ही साढ़े 25 हजार रुपये का चालान भी कटा था।