Noida News: रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगने वाला दबोचा, पूछताछ में खुले कई बड़े राज
नोएडा पुलिस ने रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को दबोचा है। आरोपी एमएससी पास आउट है और खुद को उत्तरी रेलवे में टीईटी बताता था। वह नौकरी के नाम पर 7.5 लाख रुपये लेता था। पुलिस के अनुसार आरोपी आठ पीड़ितों से 40 लाख से ज्यादा की ठगी कर चुका है।

जागरण संवाददाता, नोएडा। नोएडा पुलिस ने रेलवे में टीटीई की नौकरी लगवाने और शस्त्र लाइसेंस बनवाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि सेक्टर-63 थाना पुलिस से सेक्टर-63 सी ब्लॉक के एक बीपीओ संचालक ने शिकायत की थी।
आठ लोगों से ठगी कर चुका था आरोपी
पुलिस ने बहलोलपुर अंडरपास के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया है। एमएससी पास आउट आरोपी खुद को उत्तरी रेलवे में टीईटी बताया था। वह नौकरी लगवाने के नाम पर 7.5 लाख रुपये लेता था। पुलिस के अनुसार, आरोपी आठ पीड़ितों से 40 लाख से ज्यादा की ठगी कर चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।