मोस्ट वांटेड तामराज नोएडा से गिरफ्तार, आसाराम के खिलाफ आवाज उठाने वालों को सुलाता था मौत की नींद
आसाराम और नारायण साईं के खिलाफ गवाही देने वालों पर जानलेवा हमला करने वाला फरार आरोपी तामराज उर्फ ताम्रध्वज उर्फ गोलू को सूरत क्राइम ब्रांच ने नोएडा से गिरफ्तार किया है। वह नौ मामलों में छह राज्यों में वांछित था। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही थी जबकि हरियाणा पुलिस ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया हुआ था।

जागरण संवाददाता, नोएडा। आसाराम और नारायण साईं के खिलाफ गवाही देने वालों पर जानलेवा हमला करने वाला फरार आरोपी तामराज उर्फ ताम्रध्वज उर्फ गोलू को सूरत क्राइम ब्रांच ने बृहस्पतिवार को नोएडा से गिरफ्तार किया और अपने साथ ले गई।
नोएडा पुलिस ने रिमांड पर लेने की जानकारी से किया इनकार
नोएडा पुलिस ने रिमांड पर लेने की जानकारी होने से इनकार किया और छह राज्य में से किसी पुलिस की ओर से इस मामले में संपर्क करने से भी मना किया है।
छत्तीसगढ़ का रहने वाला है आरोपी
सूत्रों के मुताबिक, मूल रूप से छत्तीसगढ़ के राजनाथगांव जिले के डोंगरियांव थाना क्षेत्र के बड़भूम गांव का तामराज रहने वाला है।
हरियाणा पुलिस ने घोषित किया था 50 हजार का इनाम
वह आसाराम और नारायण साईं का कट्टर अनुयायी है। वह नौ मामलों में गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा और उत्तर प्रदेश राज्यों में वांटेड था। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही थी, जबकि हरियाणा पुलिस ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया हुआ था। उस पर पानीपत सदर थाने में 2015 का मुकदमा दर्ज है।
यह भी पढ़ें- हैंड ग्रेनेड का कोडवर्ड 'आलू'.... कौशांबी में दबोचे गए आतंकी का पीलीभीत में मारे गए खालिस्तानियों से भी कनेक्शन
उधर, आरोपित तामराज गिरफ्तारी से बचने के लिए धर्म परिवर्तन कर रह रहा था और ईसाई बनकर अपना नाम स्टीफन बन रख लिया था।
पुलिस कसेगी शिकंजा
तमराज से पूछताछ के बाद आसाराम व नारायण साईं के आपराधिक नेटवर्क पर शिकंजा कसेगी। इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी होने के कयास लगाए जा रहे हैं। इससे पुलिस को आसाराम और नारायण साईं के सिंडिकेट के अन्य अपराधों और सीक्रेट फंडिंग की भी जानकारी मिल सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।