Ghaziabad Encounter: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, पैर में गोली लगने से घायल हुआ शातिर आरोपी
यूपी के गाजियाबाद जिले में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया है। पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार पकड़ा बदमाश पूर्व में लूट की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मधुबन बापूधाम थानाक्षेत्र में बृहस्पतिवार को पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाश ने माल बरामदगी के बहाने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। वहीं, जवाबी फायरिंग में बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया।
बदमाश से की गई पूछताछ
एसीपी कविनगर स्वतंत्र कुमार सिंह के मुताबिक, चेकिंग में बृहस्पतिवार रात मधुबन बापूधाम पुलिस ने मैनापुर रोड से मुरादनगर के शाहपुर निवासी सोनू शाहपुरिया को पकड़ा था। बदमाश से पूछताछ में पता चला कि उसने 24 फरवरी को संजय नगर में जीआर फार्म हाउस के पास महिला से चेन लूटी थी।
गाजियाबाद में मधुबन बापूधाम थानाक्षेत्र में बृहस्पतिवार को पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाश ने माल बरामदगी के बहाने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। वहीं, जवाबी फायरिंग में बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। pic.twitter.com/tnzt57NZfE
— Kapil Kumar (@KapilKumar77025) March 7, 2025
आरोपी ने महिला से लूटी थी चेन
उससे पहले 21 जनवरी को मटियाला कट के पास मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया था और कुछ दिन पूर्व पटेल नगर स्थित ग्रैंड पेटल बैंक्वेट हाल के सामने से महिला से चेन लूटी थी।
बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग की
एसीपी न बताया कि बदमाश को पुलिस रात में ही माल बरामदगी के लिए उसके द्वारा बताए गए स्थान पर लेकर जा रही थी। रस्ते में उसने पहले से छिपाए लोडेड तमंचे से पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया।
यह भी पढ़ें- मोहाली में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, आरोपी के पैर में लगी गोली; पांच दिन में दूसरा एनकाउंटर
पूछताछ में सामने आया कि सोनू शाहपुरिया ने अपने साथी सनी के साथ छह से ज्यादा लूट की हैं। पुलिस उसके साथी सनी की तलाश कर रही है।
यह भी पढे़ं- हैंड ग्रेनेड का कोडवर्ड 'आलू'.... कौशांबी में दबोचे गए आतंकी का पीलीभीत में मारे गए खालिस्तानियों से भी कनेक्शन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।