नोएडा में आवासीय भूखंड योजना के 54 हजार आवेदकों के भाग्य का फैसला, 11 जुलाई को निकलेगी लॉटरी
यमुना प्राधिकरण की आवासीय भूखंड योजना में 54 हजार से अधिक आवेदकों के भाग्य का फैसला 11 जुलाई को होगा। प्राधिकरण ने इंडिया एक्सपो मार्ट में लॉटरी की तैयारी शुरू कर दी है जहां आवेदकों के नामों की पर्ची निकालकर भूखंडों का आवंटन किया जाएगा। आवेदनों की जांच पूरी होने पर 66 रद्द किए गए और शेष आवेदकों की अंतिम सूची पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण के 54 हजार से अधिक आवेदकों की किस्मत का फैसला 11 जुलाई को होगा। आवासीय भूखंड योजना की लॉटरी की तैयारी यमुना प्राधिकरण ने शुरू कर दी हैं। इंडिया एक्सपो मार्ट में आवेदकों के नाम की पर्ची निकालकर भूखंडों का आवंटन होगा। यीडा ने आवेदनों की जांच पूरी कर ली है। त्रुटि व शर्तों को पूरा न करने पर 66 आवेदन निरस्त किए गए हैं।
यमुना प्राधिकरण ने 21 अप्रैल को आवासीय भूखंड योजना निकालनी थी। इस योजना में 200 वर्गमीटर के 276 भूखंड शामिल हैं। इसमें सामान्य वर्ग के लिए 214, किसान काेटे के लिए 48 व 14 भूखंड क्रियाशील औद्योगिक श्रेणी के लिए आरक्षित हैं। प्राधिकरण ने योजना में आवेदन के लिए ऑन लाइन का विकल्प दिया था। यीडा क्षेत्र में नोएडा एयरपोर्ट के नजदीक घर बनाने के लिए 54289 आवेदन मिले थे।
यीडा ने आपत्ति दर्ज कराने के लिए आवेदकों को मौका दिया
यीडा ने आपत्ति दर्ज कराने के लिए आवेदकों को मौका दिया था। आवेदनों की जांच के बाद प्राधिकरण ने 66 आवेदनों को रद कर दिया। शेष 54223 आवेदकों की अंतिम सूची यीडा ने अपने पोर्टल पर अपलोड कर दी है। इन आवेदकों को 11 जुलाई को होने वाली लाटरी में शामिल होने का मौका मिलेगा।
यीडा सीईओ राकेश कुमार सिंह कहना है कि लॉटरी प्रक्रिया इंडिया एक्सपो मार्ट में संपन्न कराई जाएगी। सेवानिवृत्त जजों की जूरी की निगरानी में लाटरी प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। वीडियाे ग्राफी व फोटो ग्राफी के अतिरिक्त विभिन्न माध्यमों से लाटरी प्रक्रिया का सजीव प्रसारण होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।