Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा में आवासीय भूखंड योजना के 54 हजार आवेदकों के भाग्य का फैसला, 11 जुलाई को निकलेगी लॉटरी

    By Jagran NewsEdited By: Sonu Suman
    Updated: Mon, 07 Jul 2025 07:09 PM (IST)

    यमुना प्राधिकरण की आवासीय भूखंड योजना में 54 हजार से अधिक आवेदकों के भाग्य का फैसला 11 जुलाई को होगा। प्राधिकरण ने इंडिया एक्सपो मार्ट में लॉटरी की तैयारी शुरू कर दी है जहां आवेदकों के नामों की पर्ची निकालकर भूखंडों का आवंटन किया जाएगा। आवेदनों की जांच पूरी होने पर 66 रद्द किए गए और शेष आवेदकों की अंतिम सूची पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है।

    Hero Image
    आवासीय भूखंड योजना में 54223 आवेदकों की किस्मत का फैसला 11 जुलाई को।

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण के 54 हजार से अधिक आवेदकों की किस्मत का फैसला 11 जुलाई को होगा। आवासीय भूखंड योजना की लॉटरी की तैयारी यमुना प्राधिकरण ने शुरू कर दी हैं। इंडिया एक्सपो मार्ट में आवेदकों के नाम की पर्ची निकालकर भूखंडों का आवंटन होगा। यीडा ने आवेदनों की जांच पूरी कर ली है। त्रुटि व शर्तों को पूरा न करने पर 66 आवेदन निरस्त किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यमुना प्राधिकरण ने 21 अप्रैल को आवासीय भूखंड योजना निकालनी थी। इस योजना में 200 वर्गमीटर के 276 भूखंड शामिल हैं। इसमें सामान्य वर्ग के लिए 214, किसान काेटे के लिए 48 व 14 भूखंड क्रियाशील औद्योगिक श्रेणी के लिए आरक्षित हैं। प्राधिकरण ने योजना में आवेदन के लिए ऑन लाइन का विकल्प दिया था। यीडा क्षेत्र में नोएडा एयरपोर्ट के नजदीक घर बनाने के लिए 54289 आवेदन मिले थे।

    यीडा ने आपत्ति दर्ज कराने के लिए आवेदकों को मौका दिया

    यीडा ने आपत्ति दर्ज कराने के लिए आवेदकों को मौका दिया था। आवेदनों की जांच के बाद प्राधिकरण ने 66 आवेदनों को रद कर दिया। शेष 54223 आवेदकों की अंतिम सूची यीडा ने अपने पोर्टल पर अपलोड कर दी है। इन आवेदकों को 11 जुलाई को होने वाली लाटरी में शामिल होने का मौका मिलेगा।

    यीडा सीईओ राकेश कुमार सिंह कहना है कि लॉटरी प्रक्रिया इंडिया एक्सपो मार्ट में संपन्न कराई जाएगी। सेवानिवृत्त जजों की जूरी की निगरानी में लाटरी प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। वीडियाे ग्राफी व फोटो ग्राफी के अतिरिक्त विभिन्न माध्यमों से लाटरी प्रक्रिया का सजीव प्रसारण होगा।

    यह भी पढ़ें- YEIDA के नए CEO आरके सिंह ने संभाला कार्यभार, किसान और आवंटियों की समस्याएं हल करने के दिए निर्देश

    यह भी पढ़ें- YEIDA Plot Scheme 2025: नोएडा एयरपोर्ट के पास घर बनाने का मौका, जल्द प्लॉट योजना निकालेगी यमुना अथॉरिटी