Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    YEIDA के नए CEO आरके सिंह ने संभाला कार्यभार, किसान और आवंटियों की समस्याएं हल करने के दिए निर्देश

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 09:25 AM (IST)

    यमुना प्राधिकरण के नए सीईओ आरके सिंह ने कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने किसान उद्यमी और आवंटियों की समस्याओं को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं। सीईओ ने औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने और परियोजनाओं को समय पर पूरा करने पर जोर दिया। उन्होंने मुआवजा वितरण में तेजी लाने और भूखंड योजनाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।

    Hero Image
    यमुना प्राधिकरण में कार्यभार संभालते सीईओ राकेश कुमार सिंह। सौ. प्राधिकरण

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण ने नवनियुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मंगलवार को कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी विभागों के मामलों की जानकारी ली। सीईओ ने किसान, उद्यमी, आवंटियों से संबंधित मामलों को प्राथमिकता पर समयबद्ध तरीके से निस्तारण के निर्देश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉ. अरुणवीर सिंह का तीस जून को कार्यकाल समाप्त होने के बाद शासन ने राकेश कुमार सिंह को यीडा व नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. का सीईओ नियुक्त किया था। नव नियुक्त सीईओ ने कार्यभार संभालते ही अधिकारियों को स्पष्ट संदेश दिया कि यीडा की विकास की गति को जारी रखा जाएगा। परियोजनाओं का कार्य समय से पूरा कराया जाएगा।

    किसानों को 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा की ली जानकारी

    उन्होंने कहा कि औद्योगिक विकास को बढ़ाने के लिए मास्टर प्लान 2041 में नियोजित सेक्टरों में जमीन क्रय की गति को बढ़ाया जाएगा। आवंटियों को भूखंड पर कब्जा जल्द से जल्द देने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे। सीईओ ने किसानों को 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा की जानकारी ली।

    उन्होंने शेष किसानों को भी मुआवजा वितरण जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही प्राधिकरण की भूखंड योजनाओं का ड्रा व नीलामी को निर्धारित समय पर कराने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए।

    सीईओ ने कहा कि मथुरा, अलीगढ़ व आगरा अर्बन सेंटर में में विकास परियोजनाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। बैठक में एसीईओ नगेंद्र प्रताप, कपिल सिंह, ओएसडी शैलेंद्र भाटिया, शैलेंद्र सिंह समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

    comedy show banner