ग्रेटर नोएडा में अवैध संबंध के शक में पत्नी की हत्या, चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट
नोएडा के दादरी कोतवाली क्षेत्र के रामपुर फतेहपुर गांव में एक युवक ने अवैध संबंध के शक में अपनी पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी सोनू शर्मा को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ में सामने आया कि सोनू को अपनी पत्नी पर अवैध संबंध का शक था जिसके चलते उसने ये कदम उठाया।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। दादरी कोतवाली क्षेत्र के रामपुर फतेहपुर गांव में एक युवक ने अपनी पत्नी पर चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस हत्यारोपित से पूछताछ कर रही है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि अवैध संबंध के शक में आरोपित ने अपनी पत्नी की चाकू मारकर हत्या की है। मूलरूप से जिला बुलंदशहर के वीरखेड़ा गांव का सोनू शर्मा अपनी पत्नी 28 वर्षीय चंचल शर्मा के साथ रामपुर फतेहपुर गांव में किराये पर रहता था। उसे अपनी पत्नी पर किसी युवक के साथ अवैध संबंध का शक था। जिसको लेकर दोनों के बीच पहले भी झगड़े हो चुके थे।
रविवार की सुबह पुलिस को महिला की हत्या किए जाने की सूचना प्राप्त हुई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने हत्यारोपित को हिरासत में लेने के साथ महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। फोरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल पहुंचकर जांच की। पुलिस ने मृतका के स्वजन को सूचना दे दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।