Noida Crime: छात्रों के दो गुट आपस में भिड़े, जमकर चले लात-घूसे; चाय की दुकान पर कुर्सी पर बैठने को लेकर हुआ विवाद
ग्रेटर नोएडा के बीटा दो कोतवाली क्षेत्र में छात्रों के दो गुटों में कुर्सी पर बैठने को लेकर हिंसक झड़प हो गई जिसमें लात-घूंसे चले और एक छात्र घायल हुआ। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार छात्रों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक अन्य घटना में अंसल गोल्फ लिंक सोसायटी में भी छात्रों के बीच मारपीट हुई।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। बीटा दो कोतवाली क्षेत्र में छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। दोनों गुट में जमकर लात-घूसे चले। मारपीट में एक छात्र मामूली रूप से घायल भी हो गया। मारपीट का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। वीडियो में छात्र एक दूसरे के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने चार छात्रों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित छात्रों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की है। अल्फा दो सेक्टर में नवीन अस्पताल के समीप चाय की दुकान हैं। जहां छात्र चाय पीने गए थे। चाय पीने के दौरान कुर्सी पर बैठने को लेकर दो छात्रों में विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों छात्रों ने अपने साथियों को भी बुला लिया। कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई।
छात्रों के बीच जमकर लात-घूसे व कुर्सियां चली। लोगों ने वीडियो बनाने के साथ सूचना पुलिस को दी। सूचना पर बीटा दो कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों पक्षों के दो-दो युवकों को गिरफ्तार किया है। बीटा दो कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई है। फुटेज के आधार पर अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है।
अंसल गोल्फ लिंक सोसायटी में छात्रों के बीच मारपीट
बीटा दो कोतवाली क्षेत्र की अंसल गोल्फ लिंक सोसायटी में भी छात्रों के बीच शुक्रवार देर रात मारपीट हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है। बीटा दो कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि छात्र शराब पीकर आपस में मारपीट कर रहे थे। जिसकी सूचना सोसायटी के लोगों ने डायल 112 पर दी। माैके पर चार-पांच युवक झगड़ा करते मिले। दो युवकों को पुलिस ने दबोच लिया। आरोपितों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।