Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RO and ARO Exam : 74 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने छोड़ी RO व ARO की परीक्षा, 47 केंद्रों पर हुई परीक्षा

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 05:38 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने नोएडा के 47 केंद्रों पर समीक्षा अधिकारी (आरओ) और सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) की परीक्षा आयोजित की। एआई निगरानी में हुई परीक्षा में 26% अभ्यर्थी शामिल हुए। सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे और अधिकारियों ने केंद्रों का निरीक्षण किया। इस बार पेपर आसान था।

    Hero Image
    74 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने छोड़ी आरओ व एआरओ की परीक्षा, 26 प्रतिशत हुए शामिल

    जागरण संवाददाता, नोएडा। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की समीक्षा अधिकारी व असिस्टेंट समीक्षा अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा 2023 का आयोजन रविवार को किया गया। जिले में 47 केंद्रों पर परीक्षा पहली बार एआइ की निगरानी में हुई। इस बीच 20616 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी। इनमें से 5383 उपस्थित और 15233 अनुपस्थित रहे। परीक्षा में महज 26 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए जबकि 74 प्रतिशत ने परीक्षा छोड़ दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरओ एवं एआरओ परीक्षा 411 पदों के लिए एक पाली में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की गई। केंद्र के बाहर अभ्यर्थियों को प्रवेश देने से पहले बायोमेट्रिक चेकिंग करने के साथ मेटल की वस्तुओं को बाहर ही रखवाया गया। 

    परीक्षा विशेष निगरानी में आयोजित कराने के लिए हर केंद्र पर दो सिटी मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई। जिससे परीक्षा बिना गड़बड़ी के कराई जा सके। 11 फरवरी 2024 में डेढ़ साल पहले पेपर लीक होने के कारण परीक्षा रद्द कर दी गई थी। इसलिए परीक्षा को दुबारा विशेष सुरक्षा में आयोजित कराई गई। केंद्र से निकलने वाले अभ्यर्थियों का कहना था कि इस वर्ष केंद्रों और परीक्षा हाल में काफी सख्ती और सुरक्षा रखी गई।

    यह भी पढ़ें- RO/ARO Paper Leak: पेपर लीक मामले में आया नया अपडेट, अब पूर्व प्रिसिंपल और कर्मचारियों पर कसेगा शिकंजा

    केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी

    परीक्षा नकल विहीन संपन्न कराने जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सेक्टर 25 स्थित सनराइज विले सीनियर सेकेंडरी स्कूल और सेक्टर 12 स्थित सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में सीसीटीवी कंट्रोल रूम में पहुंच निरीक्षण किया। डीएम के साथ डीसीपी यमुना प्रसाद,एसीपी प्रवीन कुमार सिंह,सिटी मजिस्ट्रेट विवेक भदौरिया निरीक्षण में शामिल रहे।

    पिछले साल पेपर एनालिटिकल था,इस वर्ष प्रश्न पत्र आसान रहा। प्रश्न पूछने का पैटर्न में बदलाव भी किया गया है। प्रश्नों को सीधे पूछे गए। हिंदी का सेक्शन आसान रहा।

    -मनीषा, ग्रेटर नोएडा

    सामान्य ज्ञान के प्रश्न थोड़े बड़े थे,हिंदी के प्रश्न आसान पूछे गए। पिछले साल की तुलना में इस वर्ष पेपर आसान रहा। 2024 में पेपर लीक होने से परीक्षा निरस्त कर दी गई थी।

    -राजन, दिल्ली

    यह भी पढ़ें- Delhi Schools: दिल्ली में कब खुलेंगे सीएमश्री स्कूल? एआई और स्मार्ट बोर्ड से होगी पढ़ाई