Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RO/ARO Paper Leak: पेपर लीक मामले में आया नया अपडेट, अब पूर्व प्रिसिंपल और कर्मचारियों पर कसेगा शिकंजा

    Updated: Sat, 20 Jul 2024 08:22 PM (IST)

    RO/ARO Paper Leak Update उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से आरओ/एआरओ की प्रारंभिक परीक्षा 11 फरवरी 2024 को कराई गई थी। पेपर लीक का मामले के सामने आने के बाद परीक्षा रद्द कर दी गई थी। इसके बाद से इस मामले में मास्टरमाइंड समेत 16 के खिलाफ चार्जशीट फाइल कर दी गई है। अब अर्पित विनीत से दूसरे कर्मचारियों के कनेक्शन का भी ब्यौरा खंगाला जा रहा है।

    Hero Image
    पेपर लीक मामले में सीसीटीवी फुटेज से लेकर अभिलेखों की जांच में मिले कई नए तथ्य (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। RO/ARO Paper Leak Update: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ/एआरओ) की प्रारंभिक परीक्षा पेपर लीक मामले में अब बिशप जानसन गर्ल स्कूल एंड कॉलेज की पूर्व प्रिंसिपल समेत कई कर्मचारियों पर शिकंजा सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रारंभिक छानबीन में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को कई साक्ष्य मिले हैं, जिसके आधार पर उसका विश्लेषण करते हुए भूमिका का पता लगाया जा रहा है। जल्द ही जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआइओएस) सहित कई से पूछताछ किए जाने की बात कही गई है।

    दूसरे कनेक्शन का खंगाला जा रहा ब्यौरा

    एसटीएफ ने शुक्रवार को स्कूल पहुंचकर छानबीन की थी। कई कर्मचारियों से पूछताछ भी हुई थी। बताया गया है कि सीसीटीवी फुटेज से लेकर अभिलेखों की जांच में कई नए तथ्य मिले हैं। पेपर लीक में गिरफ्तार कर जेल भेजे गए अर्पित विनीत यशवंत से दूसरे कर्मचारियों के कनेक्शन का भी ब्यौरा खंगाला जा रहा है।

    यह भी पता लगाया जा रहा है कि आखिरकार संविदाकर्मी अर्पित की ड्यूटी किसने, कब और क्यों लगाई थी। इसके साथ ही केंद्र व्यवस्थापक व दूसरे कर्मचारियों ने अपनी-अपनी जिम्मेदारी का सही ढंग से निर्वहन किया गया था या नहीं। अगर लापरवाही बरती या जानबूझकर ऐसा किया गया था, इसके बारे में जांच चल रही है।

    प्रिंसिपल समेत अन्य पर कसेगा कानूनी शिकंजा

    एसटीएफ सूत्रों का यह भी कहना है कि अभी तक तफ्तीश में कई सुराग साक्ष्य मिले हैं, जिसके आधार पर पूर्व प्रिंसिपल समेत अन्य पर कानूनी शिकंजा सका जाएगा।

    पेपर लीक मामले में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव अशोक कुमार की ओर से सिविल लाइंस थाने में सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम, आइटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

    इस केस में मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्रा समेत 16 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। बाकी की तलाश व जांच चल रही है।

    यह भी पढ़ें- UP News: अवैध तरीके से रह रही बांग्लादेशी महिला को हाईकोर्ट से जमानत, देश नहीं छोड़ने पर दर्ज हुआ था मुकदमा