Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा की सोसायटी के चारों ओर चल रहे आरएमसी प्लांट बढ़ा रहे प्रदूषण, सड़कों पर लोग

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 07:34 PM (IST)

    ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-1 में आरएमसी प्लांटों से प्रदूषण के कारण ऐस डिविनो सोसायटी के निवासियों ने प्रदर्शन किया। निवासियों ने बताया कि उड़ती धूल से स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है और घरों में धूल जमा हो रही है। प्राधिकरण से शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। निवासियों ने प्लांट को बंद करने की मांग की है।

    Hero Image
    सोसायटी के चारों ओर चल रहे आरएमसी प्लांट बढ़ा रहे प्रदूषण, सड़कों पर लोग

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-1 में संचालित हो रहे आधा दर्जन से अधिक रेडी मिक्स कंक्रीट (आरएमसी) प्रदूषण फैला रहे हैं। यहां से उड़ती धूल लोगों की सेहत खराब कर रही है। सेक्टर-1 स्थित ऐस डिविनो सोसायटी के निवासियों ने रविवार को प्रदर्शन किया। प्रदूषण की मार से परेशान लोगों हाथ में बैनर पोस्टर लेकर सड़कों पर उतरे। प्राधिकरण और जिम्मेदार विभागों से आरएमसी प्लांट बंद कराने की मांग की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्लांट बंद कराने की अपील की

    बता दें ऐस डिविनो सोसायटी में फ्लैट की कीमत 1.25 करोड़ रुपये से अधिक है। इसके पास विहान, अरिहंत अंबर समेत अन्य सोसायटियां हैं। सेक्टर में संचालित हो रहे आरएमसी प्लांट से यहां के निवासियों की मुसीबत बढ़ गई हैं। संचालित आरएमसी प्लांट के विरोध में ऐस डिविनो सोसायटी के निवासी सड़कों पर उतर आए। परिसर से शुरू हुआ मार्च बाहर सड़कों पर पहुंचा। जिम्मेदार विभागों से प्लांट बंद कराने की अपील की।

    यह भी पढ़ें- Noida Pollution: भीषण गर्मी के साथ प्रदूषण की मार, देश में सबसे प्रदूषित शहर रहा नोएडा; जानें क्या रहा AQI

    उड़ती धूल घरों तक पहुंच रही

    प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि संचालित आरएमसी प्लांट से उड़ती धूल घरों तक पहुंच रही है। पार्क या बाहर घूमने वाले लोगों को मास्क लगाना पड़ता है। यह बच्चों और बुजुर्गों की सेहत पर गंभीर प्रभाव डाल रही है। घर की खिड़कियां खुली रहने पर धूल घरों में अंदर प्रवेश करती है। बालकनी में कई इंच पर धूल जमा हो जाता है।

    प्राधिकरण ने नहीं उठाया कोई कदम

    समस्या को लेकर लोगों ने पूर्व में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से शिकायत की। प्राधिकरण की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई। आरएमसी प्लांट की संख्या यहां तेजी से बढ़ रही है। राइज चौक से सोसायटी की ओर आने वाली सड़क पर खराब और जर्जर है। सड़क की कभी सफाई नहीं होती है। वाहनों से यहां धूल उड़ती है। अपनी समस्याओं से संबंधित बात और मांग ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण तक पहुंचाने के लिए लोगों ने रविवार को प्रदर्शन किया।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली और गाजियाबाद से लाकर गौतमबुद्धनगर में खपा रहे पाॅलीथीन, जल्‍द चलेगा अभ‍ियान