Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जाम की समस्या से जूझे लोग, वाहनों की लंबी कतार, जताया आक्रोश

    By Ajab SinghEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Sun, 08 Jan 2023 07:56 PM (IST)

    ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जाम की समस्या लाेगों के लिए आए दिन परेशानी का सबब बनी हुई है। रविवार शाम को भी किसान चौक से लेकर पर्थला चौक तक कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया।100 मीटर की दूरी पार करने में वाहन चालकों एक घंटे का समय लग गया।

    Hero Image
    ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जाम की समस्या से जूझे लोग

    ग्रेटर नोएडा, जागरण संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जाम की समस्या लाेगों के लिए आए दिन परेशानी का सबब बनी हुई है। शायद ही कोई दिन ऐसा रहता हो जिस दिन ग्रेनो वेस्ट की सड़कों पर राहगीरों को जाम की समस्या से जूझना न पड़ता हो। रविवार शाम को भी किसान चौक से लेकर पर्थला चौक तक कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। इधर एक मूर्ति गोचक्कर से किसान चौक तक भी वाहनों की लंबी कतार लग गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाहनों की लग गई लंबी कतार

    गाैर सिटी से किसान चौक व किसान चौक से बिसरख गोलचक्कर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से व्यवस्थित करने के लिए पुलिस कर्मियों को खासी मशक्कत का सामना करना पड़ा। सोसायटी के लोगों का आरोप है कि जाम की समस्या आम हो गई है। रविवार को अवकाश होने की वजह से पहले थोड़ी बहुत राहत मिल जाती थी। लेकिन अब रविवार को भी जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है।

    यह भी पढ़ें- Noida School Winter Vacation: अब 14 जनवरी तक बंद रहेंगे नोएडा के 8वीं तक के स्कूल, अन्य के लिए बदली टाइमिंग

    100 मीटर दूरी में लगे एक घंटे

    शनिवार शाम को भी एक मूर्ति गोलचक्कर पर कई किलाेमीटर लंबा जाम लग गया था। 100 मीटर की दूरी पार करने में वाहन चालकों एक घंटे का समय लग गया। सोसायटी के लोगों ने ट्विटर पर इसकी शिकायत यातायात पुलिस से की है। यातायात पुलिस कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाने में कामयाब हुई। सोसायटी के लोगों का कहना है कि गौर सिटी से लेकर एक मूर्ति गोलचक्कर तक व गौर सिटी से पर्थला चौक तक रोजाना जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

    आए दिन जाम से जूझ रहे लोग

    सड़क पर वाहनों का दबाव कई गुना बढ़ जाता है। इस कारण आए दिन जाम लगा रहता है। नेफोवा के मनीष कुमार ने बताया कि रविवार शाम दोनों तरफ की सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। लोगों को जाम से निकलने में 30 मिनट से लेकर एक घंटे का समय लग गया, वह दूरी तय करने में दो से पांच मिनट का समय लगता है। लोगों का कहना है कि ग्रेनो वेस्ट में जाम की समस्या बढ़ती जा रही है, लेकिन ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण ने लोगों को जाम से निजात दिलाने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया है।

    यह भी पढ़ें- UP Weather Today: यूपी में दो दिन बाद और बढ़ेगी सर्दी, तीन डिग्री तक गिरेगा तापमान, सड़कों पर छाने लगा कोहरा