यमुना एक्सप्रेसवे से जुड़ी Noida Airport की टर्मिनल बिल्डिंग, इन युवाओं को जल्द मिलेगी नौकरी
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग तक यात्रियों की आवाजाही के लिए सड़क का निर्माण पूरा हो गया है। परिसर में 100 मीटर लंबी सड़क बनाई गई है। यह सड़क यमुना एक्सप्रेसवे पर बने इंटरचेंज से एयरपोर्ट तक बनाई गई 750 मीटर लंबी सड़क से जुड़ी है। इस कनेक्टिविटी से लोगों को काफी फायदा होगा। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी डिटेल।
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग तक यात्रियों की आवाजाही के लिए सड़क का निर्माण पूरा हो गया है। परिसर में 100 मीटर लंबी सड़क बनाई गई है। यह सड़क यमुना एक्सप्रेसवे पर बने इंटरचेंज से एयरपोर्ट तक बनाई गई 750 मीटर लंबी सड़क से जुड़ी है।
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे व यमुना एक्सप्रेसवे से आने वाले यात्री सीधे टर्मिनल तक पहुंच जाएंगे।
यात्री सीधे पहुंच सकेंगे टर्मिनल बिल्डिंग तक
रनवे व एटीसी का काम भी हुआ पूरा
जमीन दे चुके किसान परिवार के युवाओं को मिलेगी नौकरी
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण में जमीन देने वाले किसान परिवार के युवाओं को अब योग्यता के अनुसार नौकरी मिलेगी। इसके लिए पोर्टल तैयार किया जा रहा है। एक माह में नौकरी देने का लक्ष्य पूरा हो जाएगा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए पहले चरण में 1,334 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया गया था।
(डा. अरुणवीर सिंह। जागरण फोटो)
जमीन अधिग्रहण एवं विस्थापन से प्रभावित किसान परिवार के बालिग को आजीविका के लिए नौकरी या एकमुश्त साढ़े पांच लाख रुपये का विकल्प दिया गया था। यह सुविधा केवल युवाओं के लिए थी, परिवार की बालिग युवतियों को इससे अलग रखा गया था।
6,727 युवाओं ने नौकरी के बजाय राशि को चुना
अधिग्रहण से प्रभावित परिवारों के 6,727 युवाओं ने नौकरी के बजाय राशि को चुना और आजीविका के लिए साढ़े पांच लाख रुपये ले लिए। 769 युवाओं ने धनराशि के बजाय नौकरी को तवज्जो दी, आज तक यह युवा नौकरी मिलने का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन एयरपोर्ट का संचालन शुरू होने के साथ इन युवाओं की इंतजाम भी समाप्त होने जा रहा है।
यह भी पढे़ं- नोएडा में बनने वाली एलिवेटेड रोड योजना में बड़ा बदलाव, अब रजनीगंधा से नहीं बनेगी ये सड़क
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डा. अरुणवीर सिंह का कहना है कि जमीन अधिग्रहण से प्रभावित युवाओं को नौकरी के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। इसके लिए पोर्टल तैयार कराया जा रहा है। पोर्टल तैयार होने पर आवेदन व साक्षात्कार कर योग्यतानुसार नौकरी दी जाएगी। अधिग्रहण से प्रभावित युवाओं के अलावा अन्य युवाओं को भी नौकरी का अवसर मिलेगा। उन्हें भी पोर्टल के माध्यम से योग्यतानुसार आवेदन कर चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।