Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida Airport पर इन युवाओं को योगी सरकार देगी नौकरी, जल्द शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

    Updated: Thu, 06 Mar 2025 06:35 PM (IST)

    Noida International Airport नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण में जमीन देने वाले किसान परिवारों के युवाओं के लिए खुशखबरी है। उन्हें अब नौकरी की सौगात मिलेगी। योग्यता के अनुसार युवाओं को नौकरी दी जाएगी। इसके लिए पोर्टल तैयार किया जा रहा है। एक महीने में नौकरी देने का लक्ष्य पूरा हो जाएगा। इस लेख के माध्यम पढ़िए क्या है पूरी खबर।

    Hero Image
    नोएडा एयरपोर्ट के लिए जमीन दे चुके किसान परिवार के युवाओं को जल्द मिलेगी नौकरी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण में जमीन देकर अहम भूमिका निभाने वाले किसान परिवार के युवाओं को अब नौकरी की सौगात मिलेगी। युवाओं को योग्यता के अनुसार नौकरी दी जाएगी।

    इसके लिए पोर्टल तैयार किया जा रहा है। एक माह में नौकरी देने का लक्ष्य पूरा हो जाएगा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए पहले चरण में 1334 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया गया था।

    अधिग्रहण से प्रभावित परिवारों के 6727 युवाओं ने चुनी नौकरी

    जमीन अधिग्रहण एवं विस्थापन से प्रभावित किसान परिवार के बालिग को आजीविका के लिए नौकरी या एक मुश्त साढ़े पांच लाख रुपये का विकल्प दिया गया था। हालांकि यह सुविधा केवल युवाओं के लिए थी, परिवार की बालिग युवतियों को इससे अलग रखा गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिग्रहण से प्रभावित परिवारों के 6727 युवाओं ने नौकरी की बजाए राशि काे चुना और आजीविका के लिए साढ़े पांच लाख रुपये ले लिए, लेकिन 769 युवा ऐसे हैं, जिन्होंने धनराशि की बजाए नौकरी को तवज्जो दी।

    युवाओं को नौकरी के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द होगी शुरू 

    आज तक यह युवा नौकरी मिलने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन एयरपोर्ट का संचालन शुरू होने के साथ इन युवाओं की इंतजाम भी समाप्त होने जा रहा है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डा.अरुणवीर सिंह का कहना है कि जमीन अधिग्रहण से प्रभावित युवाओं को नौकरी के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।

    इसके लिए पोर्टल तैयार कराया जा रहा है। पोर्टल तैयार होने पर आवेदन व साक्षात्कार कर योग्यतानुसार नौकरी दी जाएगी। अधिग्रहण से प्रभावित युवाओं के अलावा अन्य युवाओं को भी नौकरी का अवसर मिलेगा। उन्हें भी पोर्टल के माध्यम से योग्यतानुसार आवेदन कर चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा।

    छह सोसायटी में तीन घंटे गुल रहेगी बिजली

    ग्रेटर नोएडा के सोसायटियों में बिजली कटौती के लिए घिर रही एनपीसीएल ने मेंटेनेंस के शिड्यूल जारी करना शुरू कर दिया है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की छह सोसायटी में शुक्रवार को तीन घंटे बिजली गुल रहेगी। इस दौरान टेकजोन चार में कंपनी बिजली नेटवर्क की मरम्मत का काम करेगी।

    कंपनी ने सोसायटी की आरडब्ल्यूए, एओए, बिल्डर प्रबंधन को बिजली बाधित होने की जानकारी दे दी है। कंपनी के प्रवक्ता मनोज झा ने बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सेंचुनियन पार्क, न्यूवे होम्स, फ्यूजन होम्स, अर्थ इंफ्राटेक।

    ड्रीम वैली दो, सेंचुरियन पार्क टेरेस होम्स में सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक बिजली बाधित होगी। इस दौरान मेंटेनेंस का कार्य होगा। गर्मी शुरू होने से पहले नेटवर्क को सुढृढ़ करने का काम हो रहा है। इससे गर्मी के दौरान उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली आपूर्ति संभव होगी।

    यह भी पढ़ें: नोएडा में बनने वाली एलिवेटेड रोड योजना में बड़ा बदलाव, अब रजनीगंधा से नहीं बनेगी ये सड़क