Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida International Airport के निर्माण में क्यों हो रही देरी? कंपनी पर प्रतिदिन लग रहा 10 लाख का जुर्माना

    Updated: Tue, 18 Mar 2025 11:51 AM (IST)

    Noida International Airport के टर्मिनल बिल्डिंग निर्माण में देरी के लिए टाटा कंपनी को जिम्मेदार ठहराया गया है। कार्यदायी संस्था यापल से वाटर और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की देरी पर जवाब मांगा है। सभी संस्थाओं से 15 मई तक घरेलू उड़ान के लिए टर्मिनल बिल्डिंग तैयार करने के लिए कैचअप प्लान मांगा गया है। आगे विस्तार से पढ़िए एयरपोर्ट से जुड़ा पूरा अपडेट।

    Hero Image
    Noida International Airport के निर्माण में धीमी रफ्तार पर कार्यदायी एजेंसियों को जिम्मेदार माना गया है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) के निर्माण में धीमी रफ्तार पर कार्यदायी एजेंसियों को जिम्मेदार माना गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद सोमवार को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नायल) और यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (यापल) के अधिकारियों के बीच बैठक हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टर्मिनल बिल्डिंग तैयार करने के लिए मांगा कैचअप प्लान 

    अधिकारियों ने टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण में देरी के लिए टाटा कंपनी को जिम्मेदार माना। कार्यदायी संस्था यापल को वाटर और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की देरी पर जवाब मांगा है। एयरपोर्ट निर्माण में जुटी सभी संस्थाओं से 15 मई तक घरेलू उड़ान के लिए टर्मिनल बिल्डिंग तैयार करने के लिए कैचअप प्लान मांगा है।

    अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा काम

    पिछले दिनों लखनऊ में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में सामने आया था कि टर्मिनल बिल्डिंग का काम 80 प्रतिशत ही हुआ है। स्ट्रील मोल्डिंग में आ रही दिक्कत के कारण अप्रैल तक पूरा नहीं किया जा सकेगा। रनवे का काम 90 प्रतिशत हुआ है। दावा किया कि इसे अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा। वाटर और सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य 60 प्रतिशत शेष है।

    यह भी पढ़ें- नोएडा एयरपोर्ट की हरियाणा से कनेक्टिविटी में क्यों हो रही देरी? लिंक एक्सप्रेसवे को लेकर आ गया ताजा अपडेट

    वहीं, परिसर में ही सीआइएएसएफ के अविवाहित जवानों को रहने की व्यवस्था भी नहीं हो सकी है। सोमवार को नायल के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में कैचअप प्लान पर चर्चा हुई। इसमें 15 मई तक घरेलू उड़ान के लिए टर्मिनल बिल्डिंग तैयार करने का लक्ष्य तय किया गया।

    कब तक विमान सेवा शुरू होने की उम्मीद

    अंतरराष्ट्रीय उड़ान के लिए टर्मिनल बिल्डिंग का काम 15 से 25 जून तक पूरा करने का दावा किया गया। एयरपोर्ट से मई के बाद ही विमान सेवा शुरू होने की उम्मीद है। मई अंत तक ही डीजीसीए से एयरोड्रम लाइसेंस मिलने की संभावना है। बिना लाइसेंस मिले रनवे पर विमानों की लैंडिंग व उड़ान संभव नहीं है।

    यह भी पढे़ं- ग्रेटर नोएडा वेस्ट से सीधे एयरपोर्ट पहुंच सकेंगे यात्री, नए प्रोजेक्ट पर शुरू हुआ काम

    यापल पर सितंबर से प्रतिदिन लग रहा 10 लाख का जुर्माना

    कार्यदारी संस्था यापल पर निर्धारित तिथि 29 सितंबर 2024 से संचालन की तिथि तक शर्त व नियमानुसार प्रतिदिन 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जा रहा है। यदि मई तक संचालन होगा तो कंपनी को करीब 24 करोड़ रुपये जुर्माने के रूप में जमा करने होंगे। प्रथम चरण के तहत विमान सेवा के संचालन के लिए 29 सितंबर 2024 की तिथि निर्धारित की गई थी, लेकिन एयरपोर्ट नियत समय से शुरू नहीं हो सका है।

    कार्यदायी संस्था को पिछले वर्ष सितंबर तक निर्माण कार्य पूरा करना था। शर्त के अनुसार 29 सितंबर से प्रतिदिन 10 लाख का जुर्माना लगाया जा रहा है जो कि संचालन न होने तक लगेगा।  - डॉ. अरुणवीर सिंह, सीईओ, नायल