ग्रेटर नोएडा वेस्ट से सीधे एयरपोर्ट पहुंच सकेंगे यात्री, नए प्रोजेक्ट पर शुरू हुआ काम
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida Airport) तक यात्रियों की आवाजाही आसान होगी। इसके लिए ग्रेटर नोएडा वेस्ट में किसान चौक से सिरसा तक एक लेन बस वे का निर्माण हो रहा है। यह बस वे 25 किलोमीटर लंबा होगा और इसे एक साल में पूरा करने का लक्ष्य है। बस वे के जरिए यात्री सीधे नोएडा एयरपोर्ट तक पहुंच सकेंगे। सफर में जाम के झाम से जूझना नहीं पड़ेगा।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक यात्रियों की सुगम आवाजाही के लिए ढांचागत विकास हो रहा है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में किसान चौक से लेकर सिरसा में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे तक एक लेन बस वे का निर्माण हो रहा है।
नालेज पार्क चार स्थित ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय से सिरसा तक बस वे का निर्माण शुरू हो गया है। एयरपोर्ट तक संचालित होने वाली बस, बस वे से होकर गुजरेंगी। इससे 130 मीटर चौड़ी सड़क पूरी तरह से जाम मुक्त रहेगी। उस पर यातायात का दबाव अधिक नहीं बढ़ेगा।
जेवर में अप्रैल से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का संचालन शुरू हो जाएगा। सड़क कनेक्टिविटी के लिए काम तेजी से चल रहा है। बसों के जरिये एयरपोर्ट तक यात्रियों की आवाजाही होगी। एयरपोर्ट के कारण सड़कों पर वाहनों के दबाव बढ़ने की संभावनाओं को देखते हुए ग्रेटर नोएडा में बस वे की परियोजना तैयार की गई है।
यमुना एक्सप्रेस-वे से जोड़ने को लेकर क्या है प्लान?
बस वे के जरिये ग्रेटर नोएडा वेस्ट से एक मूर्ति, तिलपता होकर यात्री ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय होते हुए सिरसा तक पहुंचेंगे। जहां यह बस वे ईस्टर्न पेरिफेरल में जुड़ जाएगा। ईस्टर्न पेरिफेरल को यमुना एक्सप्रेस-वे से जोड़ने के लिए इंटरचेंज बनाया जा रहा है।
इससे ग्रेटर नोएडा वेस्ट से यात्री सीधे एयरपोर्ट तक पहुंच सकेंगे। एयरपोर्ट जाने वाली बसें 130 मीटर चौड़ी सड़क से न जाकर बस वे से जाएंगी। परियोजना को एक साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसकी लंबाई करीब 25 किमी होगी। गौतमबुद्ध नगर में बसों के लिए यह पहला समर्पित मार्ग होगा।
परियोजना विभाग के प्रबंधक प्रभात शंकर ने बताया कि बस वे पर स्टैंड भी बनाए जाएंगे। जहां से यात्री बस में सवार व उतार सकेंगे। इसके आस पास सुविधाएं विकसित की जाएंगी। बस स्टैंड्स पर डिस्प्ले भी होगा। बसों की लोकेशन आन लाइन पता चल सकेगी।
कार्गो टर्मिनल की कनेक्टिविटी के लिए सड़क निर्माण शुरू
प्रदेश सरकार से सड़क का बजट स्वीकृत होते ही भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल की कनेक्टिविटी के लिए सड़क का काम शुरू कर दिया है।
प्राधिकरण की टीम शुक्रवार को मशीनों के साथ करौली बांगर गांव पहुंची और सड़क मार्ग में आ रही किसानों की फसल को हटाकर जमीन समतल करने का काम शुरू कर दिया। करीब चार घंटे तक यह कार्रवाई हुई।
यमुना एक्सप्रेस वे से नोएडा एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल की कनेक्टिविटी के लिए तीस मीटर चौड़ी व आठ किमी लंबी सड़क बनाई जा रही है। यह सड़क एयरपोर्ट की चारदीवारी के साथ उत्तर व पूर्व दिशा में बनेगी।
एनएचएआई ने इसके लिए 235.70 करोड़ का एस्टीमेट यमुना प्राधिकरण को दिया था, यमुना प्राधिकरण की ओर से शासन के वित्त विभाग को भेजे गए एस्टीमेट के सापेक्ष 196.79 करोड़ खर्च की स्वीकृति मिली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।