नोएडा एयरपोर्ट की हरियाणा से कनेक्टिविटी में क्यों हो रही देरी? लिंक एक्सप्रेसवे को लेकर आ गया ताजा अपडेट
नोएडा Noida Airport की कनेक्टिविटी के लिए बन रहा Link Expressway अब अप्रैल में शुरू नहीं हो पाएगा। करीब तीन किलोमीटर लंबी एलिवेटेड रोड बनाने के फैसले से प्रोजेक्ट में देरी हो रही है। लिंक एक्सप्रेसवे के पूरे होने में अब छह से आठ महीने और लगेंगे। एक्सप्रेसवे के पूरी तरह से बनकर तैयार होने पर फरीदाबाद की ओर से आने वाले वाहन सीधे एयरपोर्ट के लिए आवाजाही कर सकेंगे।
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से कनेक्टिविटी के लिए बनाए जा रहे लिंक एक्सप्रेसवे का काम पिछड़ गया है। करीब तीन किमी एलिवेटेड रोड बनाने के फैसले से लिंक एक्सप्रेसवे अप्रैल में शुरू नहीं हो सकेगा।
परियोजना को पूरा होने में छह से आठ माह लगने का अनुमान है। हालांकि गौतमबुद्ध नगर में लिंक एक्सप्रेसवे का काम तकरीबन पूरा हो चुका है। लिंक एक्सप्रेसवे के एलाइन्मेंट में बल्लभगढ़ का मास्टर प्लान आड़े आ गया है, जिस कारण ये बदलाव किया गया है।
2414 करोड़ की लागत से बन रहा एक्सप्रेसवे
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की हरियाणा व दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे से कनेक्टिविटी के लिए 31 किमी लंबा व छह लेन एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण 2414 करोड़ की लागत से इस मार्ग का निर्माण कर रहा है।
फाइल फोटो।
तीन किमी हिस्से को एलिवेटेड बनाने का फैसला
पहले लिंक एक्सप्रेसवे को जमीन पर बनाने की योजना थी, लेकिन परियोजना के बीच में इसमें बदलाव किया गया है। बल्लभगढ़ के नजदीक लिंक एक्सप्रेसवे के तीन किमी हिस्से को एलिवेटेड बनाने का फैसला हुआ है, इससे परियोजना के समय से पूरा होने में पेंच फंस गया है।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह का कहना है कि एलिवेटेड रोड बनाने की वजह से परियोजना को पूरा होने में छह से आठ माह का अतिरिक्त समय लगेगा।
लिंक एक्सप्रेसवे से जुड़े अहम तथ्य
- 31 किमी लंबे लिंक एक्सप्रेसवे का 22 किमी हिस्सा हरियाणा व शेष नौ किमी हिस्सा गौतमबुद्ध नगर में है।
- गौतमबुद्ध नगर में परियोजना का काम तकरीबन पूरा हो चुका है।
- यमुना एक्सप्रेसवे पर इंटरचेंज से इसे जोड़ दिया गया है।
- इसके साथ ही इंटरचेंज से 750 मीटर लंबी सड़क बनाकर एयरपोर्ट के प्रवेश द्वार को भी जोड़ दिया गया है। एयरपोर्ट शुरू होने पर जिले में पूरी हो चुके लिंक एक्सप्रेसवे के हिस्से को वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा।
- लिंक एक्सप्रेसवे के पूरी तरह से तैयार होने पर फरीदाबाद, बल्लभगढ़ आदि की ओर से आने वाले वाहन सीधे एयरपोर्ट आवाजाही कर सकेंगे।
मास्टर प्लान के आड़े आने की वजह से हुआ बदलाव
लिंक एक्सप्रेसवे के एलाइन्मेंट में बल्लभगढ़ का मास्टर प्लान आड़े आ गया है। सेक्टर के बीचों बीच से लिंक एक्सप्रेसवे गुजर रहा है। इस वजह से सेक्टर दो हिस्सों में बंट गया।
कई भूखंड भी सड़क की वजह से प्रभावित हो रहे थे। हरियाणा सरकार की ओर से इस पर आपत्ति जताई गई। इसके बाद एलिवेटेड रोड बनाने का निर्माण लिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।