Noida International Airport: तय समय और बजट में पूरा होगा हवाई अड्डे का काम, महंगाई-कोविड से नहीं पड़ेगा फर्क
Noida International Airport Project नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NIA) के निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है और तय समय पर पूरा हो जाएगा। प्रोजेक्ट के एक टॉप अधिकारी ने बताया कि 2024 के अंत तक निर्धारित बजट के साथ काम पूरा करने का लक्ष्य रखा है।

नोएडा, एजेंसी। नोएडा में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport, NIA) के निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है और तय समय पर पूरा हो जाएगा। प्रोजेक्ट के एक टॉप अधिकारी ने बताया कि 2024 के अंत तक निर्धारित बजट के साथ काम पूरा करने का लक्ष्य रखा है।
ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा दिल्ली से लगभग 75 किमी की दूरी पर गौतमबुद्ध नगर जिले (यूपी वेस्ट) के जेवर क्षेत्र में बन रहा है। एयरपोर्ट चार चरणों में पूरा होगा। पूरा बनने के बाद हवाई अड्डे की क्षमता एक साल में सात करोड़ यात्रियों को संभालने की होगी। साथ ही पांच लाख वर्ग मीटर में दो टर्मिनल बिल्डिंग भी बनेंगी।
पहले चरण का काम चालू
पहले चरण का फिलहाल काम चल रहा है, जो सितंबर 2024 तक पूरा हो जाएगा। पहला टर्मिनल भवन एक लाख वर्ग मीटर में फैला होगा। इसकी क्षमता हर साल 1.2 करोड़ यात्रियों को संभालने की है।
स्विट्जरलैंड की कंपनी कर रही एयरपोर्ट का निर्माण
स्विट्जरलैंड स्थित ज्यूरिख इंटरनेशनल एयरपोर्ट एजी (ZIAA) एयरपोर्ट निर्माण कर रही है। कंपनी का 40 साल तक एयरपोर्ट का रखरखाव, संचालन का अनुबंध (कांट्रैक्ट) है। नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई (NIA) यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (YIAPL) के साथ यूपी सरकार की एक सार्वजनिक-निजी भागीदारी परियोजना (Public-Private Partnership Project) है। YIAPL ही ZIAA की कंपनी है।
YIAPL के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) क्रिस्टोफ श्नेलमैन ने बताया कि हम समझौते के तहत नियमों और शर्तों के अनुसार परियोजना को पूरा कर देंगे। कोविड-19 और महंगाई के कारण प्रोजेक्ट में बजट बढ़ने आशंका पर क्रिस्टोफ ने बताया कि हमने 5,730 करोड़ रुपये का फंड मिला है और इसी में हवाई अड्डे के पहले चरण का निर्माण पूरा करने की उम्मीद करते हैं।
कनेक्टविटी के लिए भी चल रहा काम
नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे, खुर्जा पलवल एक्सप्रेस-वे से जुड़ने के साथ हाईस्पीड ट्रेन, रैपिड ट्रेन, मेट्रो कनेक्टिविटी मिलेगी। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से जोड़ने के लिए बल्लभगढ़ से एयरपोर्ट तक 31 किमी ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण एनएचएआइ कर रही है।
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे व यमुना एक्सप्रेस-वे को जोड़ने के लिए इंटरचेंज निर्माण का काम जल्द शुरू होगा। इससे गुरुग्राम व फरीदाबाद से भी कनेक्टिविटी मिल जाएगी। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से नोएडा एयरपोर्ट तक मेट्रो की डीपीआर तैयार हो रही है। इस रूट पर छह स्टेशन होंगे। बुलंदशहर के चोला रेलवे स्टेशन से भी एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी की योजना है।
ये भी पढ़ें- Jewar Airport: नोएडा एयरपोर्ट के दूसरे चरण का निर्माण जल्द शुरू; 1365 हेक्टेयर जमीन देने के लिए किसान तैयार
बनेंगे पांच रनवे
एयरपोर्ट पर कुल पांच रनवे बनने हैं। पहले चरण के लिए 1334 हेक्टेयर भूमि पर दो रनवे का निर्माण कार्य शुरू है। पहले फेज का निर्माण भी चार भागों में होगा। एक रनवे का निर्माण कार्य 2024 में पूरा हो जाएगा। इस पर करीब 5700 करोड़ रुपये खर्च होंगे। एयरपोर्ट के चालू होने पर शुरुआती दौर में सालाना एक करोड़ 20 लाख यात्री सफर करेंगे। संख्या बढ़ने पर दूसरे चरण में एक और रनवे का निर्माण होगा। बाकी दो और रनवे का निर्माण अगले चरणों में होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।