Noida Fire: नोएडा के सेक्टर-18 में फाइनेंस कंपनी की बिल्डिंग में लगी आग, 10 लोगों को सुरक्षित निकाला गया बाहर
बिल्डिंग में फंसे लोगों को सीएफओ की अगुवाई में बाहर निकाला गया। खबर लिखे जाने तक करीब दस लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया था। वहीं आग लगने से लाखों का समान जलकर खाक हो गया है। फिलहाल जनहानि की सूचना नहीं है।

नोएडा, जागरण संवाददाता। नोएडा स्थित सेक्टर-20 कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर-18 स्थित इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। आग लगने के चलते आस-पास की बिल्डिंग में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। मौके पर फायर बिग्रेड की 4 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं जो आग बुझाने का काम कर रही हैं।
सेक्टर-20 कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर-18 में स्थित इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस की बिल्डिंग में शॉर्ट सर्किट की वजह से भयानक आग लग गई। आग लगने की सूचना पर मौके पर फायर बिग्रेड की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग लगने के चलते आस-पास की बिल्डिंग में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
आग बुझाते दमकल कर्मी। जागरण
बिल्डिंग में फंसे लोगों को सीएफओ की अगुवाई में बाहर निकाला गया। खबर लिखे जाने तक करीब दस लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया था। वहीं आग लगने से लाखों का समान जलकर खाक हो गया है। किसी भी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है।
सेक्टर-80 में लगी थी भयंकर आग
एक महीने पहले नोएडा के ही सेक्टर-80 में एक फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई थी। आग को बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़िया को मौके पर बुलाया गया था। देर रात लगी आग को सुबह बुझाया गया था। आग लगने से फैक्ट्री के अंदर रखा समान जलकर राख हो गया था।
वहीं 20 दिन पहले ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सौंदर्यम सोसायटी के एक फ्लैट में आग लग गई थी। सूचना पर रखरखाव प्रबंधन की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया था। आग लगने की इस घटना में कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।