Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Noida Fire: नोएडा सेक्टर 80 की एक फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की एक दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंची

    By Mahen KhannaEdited By:
    Updated: Fri, 26 Aug 2022 03:25 AM (IST)

    नोएडा सेक्टर 80 में एक फैक्टरी में भीषण आग लगी है। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है। पूरी फैक्टरी चपेट में आ गई है आग पर काबू पाने की लगातार कोशिश हो रही है।

    Hero Image
    सेक्टर 80 में एक फैक्ट्री में भीषण आग।

    नोएडा, एजेंसी। नोएडा के सेक्टर 80 में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। आग इतनी ज्यादा है कि दमकल की कई गाड़ियां भी आग पर काबू नहीं पा पायी हैं। मौके पर मौजूद अधिकारियों का कहना है कि आग पूरी फैक्टरी में फैल गई है। जिसे काबू में पाना मुश्किल होता जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1.30 घंटे के बाद भी नहीं पाया गया आग पर काबू

    मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरुण कुमार सिंह के अनुसार सेक्टर 80 में लगी यह आग पर काबू पाने की लगातार कोशिश की जा रही है। जानकारी के अनुसार 1.30 घंटे से अधिक समय हो गया है, लेकिन अभी आग नहीं भुजी है। आग पूरी फैक्टरी में फैल चुकी है। अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू में करने का प्रयास जारी है और लगभग 1 दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।

    बीते दिन मोबाइल गोदाम में लगी थी आग

    इससे पहले बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी के पटपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र में एक मोबाइल गोदाम की दूसरी मंजिल पर भीषण आग लग गई थी। बुधवार की रात चार मंजिला इमारत में रात 10 बजे आग लग गई। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।