Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Greater Noida: गौर सौंदर्यम सोसायटी के 27वें मंजिल के फ्लैट में लगी आग, सामान जलकर खाक

    By Abhishek TiwariEdited By:
    Updated: Thu, 18 Aug 2022 07:33 AM (IST)

    Fire In Greater Noida ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सौंदर्यम सोसायटी के एक फ्लोर में अचानक आग लग गई। आग लगने से सोसायटी में अफरातफरी मच गई। हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया है।

    Hero Image
    Greater Noida: गौर सौंदर्यम सोसायटी के 27वें मंजिल के फ्लैट में लगी आग

    ग्रेटर नोएडा, जागरण संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सौंदर्यम सोसायटी के एक फ्लैट में बुधवार रात अचानक आग लग गई। आग की लपटे उठता देख सोसायटी के लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची रखरखाव प्रबंधन की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया अन्यथा बड़ा हादसा घटित हो सकता था। आग लगने की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोसायटी के एस्टर टावर में 27वें फ्लोर पर फ्लैट संख्या 2788 में सत्यपाल सिंह अपने परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने अपने ड्राइंग रूम की बालकनी में मंदिर बना रखा है। जिसमें अचानक आग लग गई। जिस समय आग लगने की घटना घटी परिवार के लोग फ्लैट में ही मौजूद थे।

    सूचना पर पहुंची रखरखाव प्रबंधन की टीम ने सोसायटी में लगे अग्निशमन उपकरणों से आग पर काबू पा लिया है। सोसायटी में रहने वाले अनिल प्रताप सिंह ने बताया कि आग लगने के बाद फ्लैट में लगे स्प्रिंकलर सिस्टम चालू हो गए थे। जिसकी वजह से आग फ्लैट में नहीं फैल पाई।

    ये भी पढ़ें- 

    Ajit Doval की सुरक्षा में चूक मामले में क्यों नौकरी से बर्खास्त किए CISF के तीन कमांडो? क्या थी उनकी गलती, जो भारी पड़ी

    Supertech Twin Tower: नोएडा के ट्विन टावर में लगा विस्फोटक, 28 अगस्त को धमाकों के साथ ढह जाएगी 40 फ्लोर की बिल्डिंग