Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida Crime: युवकों से परेशान पांच बहनों ने खुद को किया घर में कैद, पीड़ित के पिता को देता है धमकी

    Updated: Sat, 01 Feb 2025 10:15 PM (IST)

    नोएडा में पांच बहनों को कुछ युवकों ने परेशान कर घर में कैद होने को मजबूर कर दिया है। पीड़ित छात्रा का आरोप है कि युवक अक्सर उसका रास्ता रोककर अभद्र व्यवहार करते हैं। पुलिस ने तीन आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पुलिस ने आरोपियों के गिरफ्तारी का भरोसा दिया है।

    Hero Image
    नोएडा में युवकों की उत्पात से तंग आकर पांच बहनें घर में कैद।

    संवाद सहयोगी, दादरी। कोतवाली दादरी क्षेत्र की पांच बहनों ने कुछ युवकों से तंग आकर अपने आपको घर में कैद कर लिया है। इससे पहले उन्होंने स्थानीय पुलिस से युवकों की शिकायत भी की, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। जिलाधिकारी व पुलिस उपायुक्त से शिकायत करने पर पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना क्षेत्र की युवती बीकाम अंतिम वर्ष की छात्रा है। उसका आरोप है कि 17 जनवरी को सुबह 11 बजे घर के पास में ही ट्यूशन पढ़ने के लिए निकली थी, तभी पड़ोस में रहने वाले दो युवक उसका का रास्ता रोक कर खड़े हो गए और अभद्र व्यवहार करने लगे। गाली-गलौज और शोर शराबा सुनकर युवकों की मां मौके पर आ गई। बेटों को समझाने के बजाए उसने भी उसके साथ दुर्व्यवहार करते हुए हाथापाई की, जिसमें उसके कपड़े फट गए। मां बेटे से बचकर वह अपने घर पहुंची और अपने स्वजन को बताया।

    आरोपित चार दोस्तों के साथ मिलकर पिता को धमकाते थे

    छात्रा के पिता गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं। आरोपितों की वजह से छात्रा ने घर से निकलना बंद कर दिया है। आरोप है कि आरोपित अपने चार दोस्तों के साथ अक्सर उसके घर के बाहर घूमते हैं और उसके पिता को धमकी देते हैं। परिवार में उसकी चार बहन और एक छोटा भाई है। बहनें बारहवीं, दसवीं की छात्रा हैं। छात्रा का कहना है कि आरोपितों की वजह से उसकी बहनें परीक्षा से वंचित हो सकती हैं।

    यह भी पढ़ें- Delhi Election 2025: दिल्ली दंगों के दागियों को महंगा पड़ रहा इस बार का चुनाव, पैरोल के लिए चुकाने पड़ रहे लाखों रुपये

    पुलिस ने तीन आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की

    उसकी मां घरेलू सहायिका का काम कर उन्हें पढ़ा रही हैं। आरोपितों के डर से पूरा परिवार घर में कैद रहने को मजबूर है। युवकों की शिकायत अजायबपुर चौकी में की थी, कोई कार्रवाई नहीं होने पर जिलाधिकारी व डीसीपी से शिकायत की। उनके निर्देश पर पुलिस ने तीन आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। एसीपी सौम्या सिंह का कहना है कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में बदमाशों का पुलिस से हुआ सामना, मुठभेड़ में तीन बदमाशों को लगी गोली; पांच गिरफ्तार