Updated: Fri, 10 Jan 2025 12:03 PM (IST)
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी के लिए 60 मीटर चौड़ी सड़क का विस्तार होगा। ग्रेटर नोएडा से यमुना प्राधिकरण के सेक्टरों को जोड़ते हुए यह सड़क स ...और पढ़ें
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की नोएडा, ग्रेटर नोएडा से कनेक्टिविटी के लिए 60 मीटर चौड़ी सड़क का विस्तार होगा। ग्रेटर नोएडा से यमुना प्राधिकरण (Greater Noida Yamuna Authority) के सेक्टरों को जोड़ते हुए यह सड़क सीधे एयरपोर्ट से जुड़ेगी। इस सड़क का करीब दो किमी हिस्सा बनना शेष है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
जिला प्रशासन कर रहा 76.3 हेक्टेयर भूमि अधिगृहीत
इसके लिए जिला प्रशासन 76.3 हेक्टेयर भूमि अधिगृहीत कर रहा है। अधिग्रहण के लिए सामाजिक समाघात निर्धारण सर्वे पूरा हो चुका है। प्रदेश सरकार ने इसके मूल्यांकन के लिए विशेषज्ञ समूह गठित कर दिया है। 60 मीटर चौड़ी सड़क ग्रेटर नोएडा को यमुना प्राधिकरण के सेक्टरों से जोड़ती है।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सभी बाधा हो चुकी दूर
इस सड़क के अधिकतर हिस्से का निर्माण हो चुका है, पर किसानों के साथ भूमि विवाद से जेवर तक सड़क का निर्माण नहीं हो पाया। भूमि अधिग्रहण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सभी बाधा दूर हो चुकी है। इस सड़क से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी के लिए शेष हिस्सा का निर्माण करने की योजना है।
लंबाई करीब 750 मीटर
भूमि अधिग्रहण के लिए यमुना प्राधिकरण की ओर से जिला प्रशासन को भेजे प्रस्ताव के तहत सामाजिक समाघात निर्धारण सर्वे का काम पूरा हो चुका है। दयानतपुर गांव की 76.3 हेक्टेयर भूमि अधिगृहीत होगी। इस भूमि पर 60 मीटर सड़क के अलावा नोएडा एयरपोर्ट से वीआइपी एक्सेस रोड भी बनेगी। इसकी लंबाई करीब 750 मीटर है।
कार्रवाई शुरू करने की अधिसूचना जारी
प्र देश सरकार ने सामाजिक समाघात निर्धारण सर्वे के मूल्यांकन के लिए डा.संतोष कुमार की अध्यक्षता में समिति गठित कर दी है। समिति की स्वीकृति के बाद प्रदेश सरकार भूमि अधिग्रहण के लिए धारा 11 की कार्रवाई शुरू करने की अधिसूचना जारी करेगी।
यह भी पढ़ें- Delhi Chunav 2025: 'आरडब्ल्यूए को गार्ड रखने के लिए पैसे देगी सरकार', केजरीवाल ने दी एक और गारंटी
यमुना प्राधिकरण ओएसडी शैलेंद्र भाटिया का कहना है कि एयरपोर्ट कनेक्टिविटी के लिए भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया पूरी होते ही सड़क का निर्माण जल्द से जल्द पूरा होगा। 29 किमी लंबी है 60 मीटर चौड़ी सड़क 60 मीटर चौड़ी सड़क की कुल लंबाई 29 किमी है।
यह भी पढे़ं- Delhi Election 2025: AAP बनवा रही ऐसे लोगों के वोट, जो दिल्ली में नहीं रहते; वीरेंद्र सचदेवा का दावा
इसमें से करीब दो किमी सड़क का निर्माण होना शेष है। यीडा के सेक्टरों में पहुंचने की मुख्य सड़क है। इस सड़क के निर्माण से यमुना एक्सप्रेसवे के अलावा जेवर तक पहुंचने के लिए एक अतिरिक्त विकल्प मिल जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।