Delhi Chunav 2025: 'RWA को गार्ड रखने के लिए पैसे देगी सरकार', केजरीवाल ने दी एक और गारंटी
दिल्ली में बढ़ते अपराध पर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी और अमित शाह पर निशाना साधा है। केजरीवाल ने कहा कि राजधानी में क्राइम इतना बढ़ गया है कि लोग दहशत में जी रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जितने आरडब्ल्यूए हैं उन्हें सिक्योरिटी गार्ड के लिए राशि दी जाएगी। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता की। केजरीवाल ने बीजेपी और अमित शाह पर निशाना साधा है। वहीं, केजरीवाल ने आरडब्ल्यूएएस के लिए एक बड़ा एलान किया है।
अरविंद केजरीवाल ने नई घोषणा की है। उन्होंने कहा अगर दिल्ली में फिर से आप की सरकार बनी तो हर आरडब्ल्यूए को गार्ड नियुक्त करने के लिए उचित राशि दी जाएगी।
तय कर लिया जाएगा कि किस आरडब्ल्यूए को कितने गार्ड की जरूरत है। जिस तरह सीसीटीवी कैमरे लगाने से अपराधों की रोकथाम में राहत मिली, वैसे ही गार्ड रखने से मिलेगी। केजरीवाल ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए भाजपा पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, इन्हें लड़ने, धरना प्रदर्शन करने और बेकार के मुद्दे बनाने के अलावा कोई काम नहीं है। जनता के लिए इन्होंने कभी कुछ नहीं किया, इसीलिए जनता इन्हें चुनाव में वोट नहीं देती है।
केजरीवाल ने कहा कि राजधानी दिल्ली में क्राइम इतना बढ़ गया है कि लोग दहशत में जी रहे हैं। उन्होंने कहा अगर दिल्ली में किसी को तकलीफ होती है तो केजरीवाल के दिल में दर्द होता है। कहा लगातार अपराध बढ़ रहा है, लेकिन अमित शाह कुछ नहीं कर रहे हैं।
संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज ने भी बीजेपी पर हमला बोला
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता करके बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया। संजय सिंह ने भाजपा नेताओं पर वोट खरीदने का आरोप लगाया है। कहा कि मतदाताओं को बांटने के लिए बीजेपी नेताओं को ऊपर से 10-10 हजार रुपये मिले थे। लेकिन उसमें भी 9-9 हजार रुपये अपनी जेब में रखते हुए पार्टी नेताओं ने मतदाताओं को सिर्फ एक-एक हजार या 1100 रुपये ही दिए।
आप नेताओं के मुताबिक, भाजपा नेताओं ने भ्रष्टाचार किया है। कहा, ये कुछ भी कर लें लेकिन, अरविंद केजरीवाल के सामने चुनाव नहीं जीत पाएंगे। मतदाताओं से कहा कि जब भाजपा नेता वोट मांगने आएं तो उनसे अपने हिस्से के बाकी 9 हजार रुपये भी मांगना।
बता दें कि आम आदमी पार्टी (AAP) दिल्ली चुनाव के लिए अपने सभी 70 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। उधर, कांग्रेस ने अपने 48 प्रत्याशियों को मैदान में उतार चुकी है, जबकि भाजपा ने अभी सिर्फ 29 उम्मीदवारों की ही घोषणा की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।