Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Election 2025: AAP बनवा रही ऐसे लोगों के वोट, जो दिल्ली में नहीं रहते; वीरेंद्र सचदेवा का दावा

    Updated: Fri, 10 Jan 2025 11:46 AM (IST)

    दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक बड़ा दावा करके आम आदमी पार्टी (AAP) की टेंशन बढ़ा दी है। सचदेवा ने कहा कि हम इसको लेकर चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे। हमने चुनाव से समय मांगा है। दरअसल सचदेवा ने दावा किया है कि केजरीवाल बड़ी संख्या में ऐसे लोगों के वोट बनवा रहे हैं जो दिल्ली में नहीं रहते हैं।

    Hero Image
    वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगाया। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक दावा किया है। उन्होंने कहा है कि हमारे पास इस बात की पुख्ता जानकारी है कि केजरीवाल जान बुझकर कुछ विधानसभाओं में अपने कार्यकर्ताओं के घर में बड़ी संख्या में ऐसे वोट बनवा रहे हैं जो लोग दिल्ली में नहीं रहते हैं। लेकिन वो अचानक वोट वाले दिन वोट डालने आएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी को लेकर आज हमने चुनाव आयोग से समय मांगा है और समय मिलते ही शिकायत करने जाएंगे।

    उधर, आप ने भाजपा नेताओं पर वोट खरीदने का आरोप लगाया है। वरिष्ठ पार्टी नेता संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता की, जिसमें यह आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को बांटने के लिए भाजपा नेताओं को ऊपर से 10-10 हजार रुपये मिले थे। लेकिन उसमें भी 9-9 हजार रुपये अपनी जेब में रखते हुए पार्टी नेताओं ने मतदाताओं को सिर्फ एक-एक हजार या 1100 रुपये दिए।

    पूर्वांचलियों के अपमान का आरोप लगा केजरीवाल के विरुद्ध BJP का प्रदर्शन

    आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर पूर्वांचलियों का अपमान करने का आरोप लगाते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्वांचल स्वाभिमान मार्च निकालकर प्रदर्शन किया। नारेबाजी करते हुए फिरोजशाह रोड स्थित केजरीवाल के आवास की तरफ बढ़ रहे प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने पानी के बौछार की। कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर मंदिर मार्ग थाना ले जाया गया। वहां पर सांसद मनोज तिवारी उनसे मिलने पहुंचे। कुछ देर बाद उन्हें रिहा कर दिया गया। 

    पूर्वांचलवासी एकजुट होकर इस अपमान का लेंगे बदला 

    मनोज तिवारी ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली में रहने वाले आटो चालकों, झुग्गीवासियों सहित सभी पूर्वांचलवासियों को गाली दी है। संजय सिंह भी पूर्वांचल के हैं, लेकिन गाली देने वाले केजरीवाल का उन्होंने विरोध नहीं किया। पूर्वांचलवासी एकजुट होकर इस अपमान का बदला लेंगे। 

    प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह ने कहा, केजरीवाल पूर्वांचल समाज को गाली देने और उन्हें नीचा दिखाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं। कोरोना महामारी के समय पूर्वांचल के लोगों को बसों में भरकर उत्तर प्रदेश की सीमा में छोड़ दिया गया था। 

    'पूर्वांचलवासियों को नीचा दिखाने में लगी आप'

    भाजपा पूर्वांचल मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष संतोष ओझा ने कहा, आप रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को बसाकर पूर्वांचलवासियों को नीचा दिखाने में लगी है। विधायक अभय वर्मा ने कहा कि अपमान का बदला लेने के लिए पूर्वांचल के लोग साथ आ रहे हैं। प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष ऋचा पांडे मिश्रा, भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सागर त्यागी सहित अन्य नेताओं ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया। 

    यह भी पढे़ं- Delhi Weather: करीब चार घंटे तक कोहरे के आगोश में रही दिल्ली, अगले दो दिनों तक हल्की बारिश के आसार; यलो अलर्ट जारी

    प्रदर्शन में प्रदेश भाजपा मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर, मोर्चों के प्रदेश प्रभारी सुमित भसीन, पूर्वांचल मोर्चा सह प्रभारी कौशल मिश्रा एवं मनीष सिंह, प्रदेश कार्यालय मंत्री बृजेश राय, प्रवक्ता शुभेन्दू शेखर अवस्थी, भाजपा नेता यासिर जिलानी, मोर्चा महामंत्री संजय तिवारी, विपिन बिहारी सिंह शामिल थे।

    यह भी पढे़ं- दिल्ली चुनाव के लिए आनेवाली है BJP की दूसरी लिस्ट, CEC की बैठक में बाकी 41 प्रत्याशियों पर हुई चर्चा; PM रहे मौजूद