नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक साथ 13 विमान में बोर्डिंग कर सकेंगे यात्री, तैयार हुए 10 आधुनिक एयरोब्रिज
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधा के लिए 10 स्थायी एयरोब्रिज बनाए गए हैं। तीन अस्थायी एयरोब्रिज भी होंगे। कार्गो हब से सामान लाने के लिए दो कार्गो स्टैंड बने हैं। 30 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। यात्रियों की सुरक्षा के लिए आधुनिक जांच मशीनें लगाई गई हैं।

जागरण संवाददाता, जेवर। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर टर्मिनल बिल्डिंग के साथ ही यात्रियों के विमान में बोर्डिंग करने के लिए एप्रन एरिया (हवाई अड्डे का वह पक्का क्षेत्र होता है जहां विमान खड़े होते हैं) में 10 स्थायी एयरोब्रिज तैयार किए गए हैं। इन एयरोब्रिज के माध्यम से यात्री टर्मिनल बिल्डिंग से विमान में बोर्डिंग कर सकेंगे। तीन एयरोब्रिज अस्थायी होंगे जिन्हें जरूरत के एप्रन एरिया में कहीं भी विमान से जोड़कर यात्रियों की बोर्डिंग कराई जा सकेगी। कार्गो हब से सामान लाने के लिए टर्मिनल बिल्डिंग के सामने दो कार्गो स्टैंड बनाए गए है जहां से विमानों में सामान को लोडिंग अनलोडिंग किया जा सकेगा।
बोर्डिंग के लिए उपयोग किया जाएगा
यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR वालों का इंतजार होने वाला है खत्म, जेवर एयरपोर्ट के उद्घाटन की तैयारियां हुई तेज
2.5 लाख मीट्रिक टन क्षमता
टर्मिनल बिल्डिंग में प्रवेश से पहले होगी जांच
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।