Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nikki Murder Case: 'दुनिया मुझे हत्यारा कह रही...', निक्की की हत्या मामले में गिरफ्तार पति के पोस्ट ने मचाई सनसनी

    इंटरनेट पर निक्की की मौत से जुड़े एक नए इंस्टाग्राम पोस्ट ने सनसनी मचा दी है। पहले निक्की के जलते शरीर का वीडियो वायरल हुआ फिर उसके बेटे का जिसने कहा कि उसके पिता ने उसकी माँ को जला दिया। अब आरोपी पति ने दावा किया है कि निक्की ने आत्महत्या की थी और वह अपनी पत्नी को खोने का दुख जता रहा है।

    By Digital Desk Edited By: Neeraj Tiwari Updated: Sun, 24 Aug 2025 12:32 PM (IST)
    Hero Image
    अब निक्की की मौत को लेकर उसके ससुराल वालों पर सख्त पुलिसिया कार्रवाई की मांग की जा रही है।

    डिजिटल डेस्क, नोएडा। इंटरनेट मीडिया पर निक्की की मौत को लेकर एक नया इंस्टाग्राम पोस्ट अब चर्चा में आ गया है। निक्की के धधकते शरीर का वीडियो सामने आने के बाद बीते शनिवार को दिन में उसके मासूम बेटे का वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसमें वह कह रहा था कि पापा ने मम्मी को लाइटर से जला दिया। इसके बाद अब आरोपित पति ने भी अपना पक्ष रखते हुए इस मामले को एक नया मोड़ देना शुरू कर दिया है। उसका दावा है कि निक्की ने आत्महत्या की है। वह अपनी पोस्ट से यह दर्शा रहा है कि वह अपनी पत्नी को खोने के बाद टूट सा गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि बीते गुरुवार को निक्की नामक महिला की जलने से मौत हो गई थी। उससे पहले महिला का एक वीडियो वायरल है जिसमें दिखाया गया है कि ग्रेटर नोएडा के सिरसा में महिला के घर पर उसका पति विपिन और एक अन्य महिला द्वारा निक्की को पीटा जा रहा है। उसके बाल खींचे जा रहे हैं। फिर एक अन्य वीडियो में निक्की को आग की लपटों में घिरा हुआ देखा जाता है। इसमें वह सीढ़ियों से लड़खड़ाते हुए नीचे आ रही है। 

    यह भी पढ़ें- VIDEO: निक्की हत्याकांड में नया मोड़, कार में लड़की के साथ पकड़ा गया था विपिन; पिता ने किया खुलासा

    एक ओर जहां अब निक्की की मौत को लेकर उसके ससुराल वालों पर सख्त पुलिसिया कार्रवाई की मांग की जा रही है। दरअसल, शनिवार की देर रात 1 बजे आरोपित पति विपिन ने एक भावुक गाने वाले बैकग्राउंड के साथ एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर की। उसमें उसने लिखा है, "तुमने मुझे क्यों नहीं बताया कि क्या हुआ था? तुमने मुझे क्यों छोड़ दिया? तुमने ऐसा क्यों किया? दुनिया मुझे हत्यारा कह रही है, निक्की।" 

    अंत में, "मेरे साथ बहुत गलत हो रहा है तेरे जाने के बाद।"एक अन्य इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट में, निक्की और विपिन को एक वीडियो में मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है। उनका बेटा, जो भी खुश नजर आता है, उनके साथ बैठा है। इस वीडियो का कैप्शन है, "मैं बर्बाद हो गया। मेरे पास अब कुछ नहीं बचा।" 

    यह भी पढ़ें- नोएडा में महिला को जिंदा जलाया, बेटा बोला- पापा ने मां को लाइटर से जला डाला, दहेज में मांग रहे थे 35 लाख