Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nikki Murder Case: '...तो बच जाती निक्की की जान', बेटी की मौत पर मां का फट रहा कलेजा; बोलीं- अब कहां गया समाज

    ग्रेटर नोएडा में निक्की की हत्या से पहले उसके साथ हुई क्रूरता के साक्ष्य घर में मिले। आरोपी पति विपिन का हिंसक व्यवहार और प्रेम-प्रसंग सामने आया है। समाज के दबाव के कारण परिजन समझौता करने को मजबूर थे। पुलिस जांच में विपिन की हिंसक प्रवृत्ति और अन्य मामलों का पता चला है।

    By Ajab Singh Edited By: Kapil Kumar Updated: Tue, 26 Aug 2025 10:11 AM (IST)
    Hero Image
    मृतका की मां संजू और साइड में निक्की। जागरण

    अजब सिंह भाटी, ग्रेटर नोएडा। मौत से पहले निक्की के साथ क्रूरता के साक्ष्य घर में बिखरे पड़े हैं। साफ है कि निक्की ने मौत से पहले कितनी यातनाएं सही होंगी। ज्वलनशील पदार्थ डालकर पत्नी को जिंदा जलाने की रोंगटे खड़ी कर देने वाली घटना से करीब डेढ़ साल पहले हत्यारोपी पति का जुल्म-सितम शुरू हो गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निक्की के साथ मारपीट होने के बाद परिजन उसे कई बार मयके भी लेकर आए, लेकिन हर बार समाज का दबाव परिजनों को झुकने को मजबूर कर देता। यदि समाज के लोगों ने दबाव न डाला होता और समय रहते एफआइआर दर्ज हो जाती तो शायद आज निक्की जिंदा होती।

    पुलिस जांच में सामने आया है कि बीते 11 फरवरी को उसने निक्की के साथ बेहरमी से मारपीट की थी। उस दौरान निक्की पार्लर में एक लड़पुरा गांव की युवती का मेकअप कर रही थी। युवती के साथ भी विपिन ने मारपीट की। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    वहीं, वीडियो घर में जगह-जगह बिखरा खून निक्की के साथ हुई बर्बरता की कहानी बखूबी बयां कर रहा हैं। इस घटना के बाद लड़पुरा गांव के 15-20 लाेगों ने विपिन के घर आकर हंगामा किया था। विपिन की पिटाई भी की गई थी। पिता के माफी मांगने पर मामला शांत हुआ था। निक्की उस दौरान भी अपने घर चली गई थी।

    बताया गया कि वह करीब ढाई महीने अपने मायके में रही थी, माफी मांगने पर समाज के लोगों का फिर से दिल पसीजा और पंचायत में समझा-बुझाकर निक्की को ससुराल भेज दिया था। मृतका के भाई की माने तो शादी के पांच-छह साल तो सबकुछ ठीक रहा, लेकिन उसके बाद विपिन का एक युवती से प्रेम-प्रसंग शुरू हुआ। वह शराब व जुआं खेलने का आदी हो गया था।

    यह भी पढ़ें- निक्की को इंसाफ दिलाने आए आगे वकील, मुफ्त में लड़ेंगे केस; वारदात को लेकर लोगों में भारी आक्रोश

    निक्की की एक सहेली ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि पिछले छह महीने से रिश्तों में इतनी खटास थी कि दोनों अलग-अलग कमरे में रहने लगे थे। निक्की की सास दया से भी बोलचाल बंद थी। मारपीट होने के दौरान जेठ के साथ सास व ससुर बहू के बजाय हमेशा अपने बेटे का ही पक्ष लेते थे। विपिन हिंसक प्रवृति इतनी बढ़ गई कि वह आठ साल के वैवाहिक संबंधों को तिलांजलि देते हुए दरिंदगी की सारी हदें पार कर बैठा।

    बोली मां अब कहां हैं समाज

    निक्की की मौत से टूट चुकी मां संजू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में संजू समाज से सवाल पूछ रहीं हैं कि जिन्होंने पंचायत के नाम पर हर बार विपिन व उसके घर वालों की क्रूरता को अनदेखा किया। दबाव बनाकर मायके वालों को अपनी बेटी को उन दानवों के घर भेजने को मजबूर किया, जहां उसकी जिंदगी हर पल खतरे के साए में थी।

    यह भी पढ़ें- 'निक्की के साथ हुई हैवानियत देख पति से लगने लगा डर', छात्राएं बोलीं- यही है वह मकान

    कहा कि समाज के दबाव में आकर मायके वाले बेटी की जिंदगी को दांव पर लगाने को मजबूर होना पड़ा। निक्की की मां का कलेजा जहां बेटी की मौत से फटा हुआ है, वहीं समाज में पंचायत के माध्यम से बड़े मामलों में समझौता कराने वालों के विरुद्ध शोले भड़क रहे हैं।

    पत्नी ही नहीं, प्रेमिका को भी पिटता था विपिन

    अब तक की पुलिस जांच में सामने आया है कि हत्यारोपी विपिन का जारचा कोतवाली क्षेत्र की एक युवती के साथ भी प्रेम-प्रसंग था। निक्की व उसके परिजनों ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया था। घटना के उसका प्रेमिका से भी झगड़ा हो गया था। उसने कई बार प्रेमिका के साथ भी मारपीट की थी। प्रेमिका ने उसके खिलाफ जारचा कोतवाली में मामला दर्ज कराया था। इससे पता लगाया जा सकता है कि वह कितनी हिंसक प्रवृति का था।

    यह भी पढ़ें- ब्यूटी पार्लर, इंस्टा रील्स या 35 लाख दहेज की मांग... क्या है निक्की पायला की दर्दनाक मौत की असल वजह?