'निक्की के साथ हुई हैवानियत देख पति से लगने लगा डर', छात्राएं बोलीं- यही है वह मकान
ग्रेटर नोएडा में एक महिला ने कासना कोतवाली में पति के खिलाफ दर्ज रिपोर्ट की कॉपी मांगी। निक्की हत्याकांड से डरी महिला ने बताया कि उसका पति शराब पीकर मारपीट करता है और उसे जान का खतरा है। महिला आयोग ने मामले का संज्ञान लिया है और पुलिस से रिपोर्ट मांगी है। निक्की के घर के सामने से गुजर रहे लोग घटना को याद कर रहे थे।
गजेंद्र पांडेय, ग्रेटर नोएडा। साहब पति के खिलाफ जो रिपोर्ट दर्ज कराई थी, उसकी कॉपी दे दो। पति आये दिन नशे में धुत होकर पिटाई कर रहा है। कभी भी अनहोनी हो सकती है। हर समय जानमाल का खतरा रहता है। तीन बच्चे हैं, उनकी भी चिंता रहती है। जब से निक्की के साथ उसके पति की हैवानियत की घटना सामने आई है, तब से अपने पति से काफी डर लगने लगा है।
कासना कोतवाली में सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे करीब 45 वर्षीय महिला अपने 17 वर्षीय बेटे के साथ पहुंची। महिला ने बताया कि चार दिन पहले पति के खिलाफ मारपीट करने की तहरीर दे गई थी। पति के खिलाफ मामला दर्ज हो गया था, तब कॉपी नहीं ली थी। बोली निक्की हत्याकांड से डर गई है। निक्की के साथ उसके पति ने जिस तरह से हैवानियत की, उससे रूह कांप गई है।
कहा कि कल को मेरे साथ कोई अनहोनी हो गई तो रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकेगी। पीड़ित महिला लड़पुरा की रहने वाली है। उसके एक बेटा और दो बेटियां हैं। पति ऑटो चलवाता है और शराब का आदी है।
महिला का आरोप है कि पति आए दिन शराब के नशे में धुत होकर उसके साथ मारपीट करता है। यह सिलसिला कई माह से चल रहा है। बच्चे विरोध करते हैं तो उनके साथ भी मारपीट पर उतारू हो जाता है। प्रताड़ना का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। इसलिए मजबूरन पति के खिलाफ मामला दर्ज कराना पड़ा है।
महिला आयोग ने पुलिस-जिला प्रशासन से मांगी कार्रवाई रिपोर्ट
निक्की हत्याकांड को महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया है। आयोग ने प्रकरण में शामिल आरोपितों के खिलाफ अब तक की कार्रवाई की रिपोर्ट पुलिस और जिला प्रशासन से मांगी है। आयोग की सदस्य डा. हिमानी जल्द ही निक्की के मायके पहुंच कर स्वजन से मुलाकात करेंगी।
डा. हिमानी का कहना है कि निक्की के साथ हुई घटना दर्दनाक है। मीडिया के माध्यम से घटना पता चलते ही पुलिस व जिला प्रशासन से संपर्क किया गया था। घटना में शामिल सभी आरोपितों के खिलाफ जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बाद ही पुलिस ने पहले मुठभेड़ में आरोपित पति, फिर अन्य की गिरफ्तारी की। बताया मामले में आरोपितों के खिलाफ पुलिस द्वारा लगाई गई धाराओं की भी जानकारी ली जा रही है।
ऑटो सवार छात्राएं बोलीं- यही वह मकान है
पिछले तीन दिन से निक्की प्रकरण सभी की जुबां पर है। खास तौर से महिलाएं व युवतियों निक्की की दर्दनाक मौत से काफी आहत हैं। ससुराल में निक्की के साथ जिस घर में घटना हुई, वह रोड के किनारे बना है।
यह भी पढ़ें- ब्यूटी पार्लर, इंस्टा रील्स या 35 लाख दहेज की मांग... क्या है निक्की पायला की दर्दनाक मौत की असल वजह?
वहीं, सोमवार मकान के सामने से जो भी गुजर रहा था, एक नजर मकान की तरफ जरूर डाल रहा था। दोपहर करीब एक बजे आटो सवार छात्राएं निकलीं। एकाएक कई छात्राओं की उंगली उठी कि यही वह मकान है जिसमें निक्की के साथ दर्दनाक घटना अंजाम दी गई।
दुकान-मकान में ताले, आसपास जमावड़ा
निक्की के साथ जिस घर में घटना हुई। सोमवार को उस मकान और साथ में बनी दुकानों में ताले झूलते नजर आए। विपिन के पारिवारिक लोगों व संबंधियों का आना जाना लगा है। दोपहर को एक स्थान पर करीब 10 से 12 युवक और कुछ दूरी पर करीब 15 बुजुर्ग बैठक कर घटना को लेकर आपस में चर्चा करते नजर आए। जबकि पड़ोस के एक मकान में महिलाएं एकत्रित दिखीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।