Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Semiconductor Unit: यूपी के जेवर में लगेगी सेमीकंडक्टर यूनिट, मोदी कैबिनेट का बड़ा एलान

    केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन के तहत उत्तर प्रदेश के जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास एक नई सेमीकंडक्टर यूनिट की स्थापना को मंजूरी दी है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को इसका एलान किया है। यह देश की छठी सेमीकंडक्टर यूनिट होगी। इससे पहले इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन के तहत अब तक 5 सेमीकंडक्टर यूनिट को मंजूरी दी गई है।

    By Agency Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Wed, 14 May 2025 03:26 PM (IST)
    Hero Image
    केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव जानकारी देते हुए। फोटो- एएनआई

    एएनआई, नोएडा। तेजी से विकसित हो रहे ग्रेटर नोएडा को एक और तोहफा मिल गया है। मोदी सरकार ने उत्तर प्रदेश के जेवर में सेमीकंडक्टर यूनिट लगाने का एलान किया है। इस संबंध में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश में पहले से हैं 5 सेमीकंडक्टर यूनिट

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैनिनेट बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पत्रकारों को बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ग्रेटर नोएडा के जेवर में देश की छठी सेमीकंडक्टर यूनिट को मंजूरी दे दी है। इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन के तहत अब तक 5 सेमीकंडक्टर यूनिट को मंजूरी दी गई है और वहां तेजी से निर्माण का काम चल रहा है। 

    मंत्री ने कहा कि एक सेमीकंडक्टर यूनिट में इसी साल उत्पादन शुरू हो जाएगा। इसी सिलसिले में एक और सुपर-एडवांस्ड यूनिट है। यह एचसीएल और फॉक्सकॉन का ज्वाइंट वेंचर है। जेवर प्लांट में बनने वाली चिप्स का इस्तेमाल मोबाइल फोन, लैपटॉप, ऑटोमोबाइल, पीसी आदि में किया जाएगा।

    3,700 करोड़ रुपये का होगा निवेश

    एचसीएल और फॉक्सकॉन मिलकर यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) में जेवर एयरपोर्ट के पास एक प्लांट लगाएंगे। चिप यूनिट के लिए 3,700 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा और उत्पादन वर्ष 2027 से शुरू होगा। इसमें हर महीने 3.6 करोड़ चिप बनेंगे और हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा।

    ये भी पढ़ें-

    मंत्री ने कहा, "देश में सेमीकंडक्टर की मांग तेजी से बढ़ रही है जबकि सेमीकंडक्टर उद्योग अभी पहली स्टेज में विकसित हो रहा है। 270 शैक्षणिक संस्थानों और 70 स्टार्टअप में छात्र और उद्यमी नए उत्पादों को विकसित करने के लिए विश्व स्तरीय नई डिजाइन तकनीकों पर काम कर रहे हैं।"

    उल्लेखनीय है कि जेवर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम लगभग पूरा होने को है। जल्द ही यहां से देश-विदेश के लिए उड़ान सेवाएं शुरू होंगी।