Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनचले आशिक की शर्मनाक हरकत, पहले युवती का कॉलेज छुड़वाया; अब शादी का रिश्ता तुड़वाया

    By Edited By: Shyamji Tiwari
    Updated: Wed, 08 Nov 2023 08:20 PM (IST)

    ग्रेटर में एक मनचले आशिक की शर्मनाक हरकत सामने आई है। एक युवक एक साल से गांव की युवती को परेशान कर रहा है। पहले युवक ने युवती का पीछा करके और वीडियो बनाकर वायरल करता था जिससे उसके घर वालों ने युवती का कॉलेज जाना बंद करा दिया। अब युवती की जहां शादी तय होने वाली थी वहां पर मैसेज भेजकर रिश्ता तोड़वा दिया।

    Hero Image
    मनचले आशिक ने हरकत करके तोड़वाया रिश्ता

    संवाद सहयोगी, दादरी। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का एक युवक एक साल से गांव की युवती को परेशान कर रहा है। कॉलेज जाने पर रास्ते में पीछा कर परेशान करने के कारण स्वजन ने युवती के कॉलेज जाने पर रोक लगा दी। स्वजन ने युवती की शादी तय कर दी, तो ससुराल वालों से मिलकर कर मनचले ने उसकी शादी तुड़वा दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपित गांव की दीवारों पर युवती के लिए अश्लील शब्द लिखता है। शादी टूटने के बाद स्वजन परेशान हैं। आरोप है पुलिस में शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। बुधवार को युवती के स्वजन ने एसीपी व एडीसीपी से शिकायत की है।

    रास्ते में वीडियो बनाकर करता था वायरल

    दादरी क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले परिवार का आरोप है कि गांव का ही रहने वाला एक युवक युवती को परेशान कर रहा है। एक साल पहले युवती कॉलेज जाती थी तो रास्ते में मोबाइल से वीडियो बनाकर बुरा भला लिखकर वायरल करता था। स्वजन ने परेशान होकर युवती की पढ़ाई बंद कर कॉलेज जाने पर रोक लगा दी।

    ससुराल में अश्लील मैसेज करके तोड़वाया रिश्ता

    उसके बाद स्वजन ने युवती की शादी तय कर दी। आरोपित ने युवती के बारे में अश्लील शब्द लिखकर होने वाली ससुराल भेजकर उसकी शादी तुड़वा दी। स्वजन का कहना है चार दिसंबर को शादी होने वाली थी। अधिकांश तैयारी पूरी हो चुकी थी। तीन दिन पहले ही शादी टूटने की सूचना मिली है। तभी से घर में मातम छाया हुआ है।

    यह भी पढ़ें- Noida Crime News: नहर में मिला युवक का शव, गला रेतकर हत्या की आशंका; पास में मिली बुलेट मोटर साइकिल

    स्वजन ने आरोपित के विरुद्ध पुलिस में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बुधवार को पीड़ित पक्ष ने एसीपी सार्थक सेंगर व एडीसीपी अशोक कुमार से कार्रवाई की मांग करते शिकायत की है। पुलिस अधिकारियों ने पीड़ित की समस्या सुनकर संबंधित पुलिस अधिकारी को जांच कर कार्रवाई का आदेश किया है।

    यह भी पढ़ें- Noida Crime: शादीशुदा शख्स ने युवती से नजदीकी बनाकर किया गंदा काम, परेशान होकर पीड़िता पहुंची थाने

    comedy show banner
    comedy show banner