Noida Crime News: नहर में मिला युवक का शव, गला रेतकर हत्या की आशंका; पास में मिली बुलेट मोटर साइकिल
ग्रेटर नोएडा में प्यावली सलारपुर के बीच नहर में सोमवार तड़के सुबह एक युवक का शव मिला। वहीं नहर के पास बुलेट मोटर साइकिल भी पड़ी मिली। युवक के गले पर धारदार हथियार के निशान हैं। लगता है कि गला रेत कर उसकी हत्या की गई है। कोतवाली प्रभारी जारचा ज्ञान सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कर स्वजन को सूचना दी गई है।

संवाद सहयोगी, दादरी। जारचा क्षेत्र के प्यावली सलारपुर के बीच नहर में सोमवार तड़के सुबह एक युवक का शव मिला। वहीं नहर के पास बुलेट मोटर साइकिल भी पड़ी मिली। युवक के गले पर धारदार हथियार के निशान हैं। पुलिस का दावा है कि युवक का गला रेतकर हत्या की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की है।
ट्रक चालक की करता है नौकरी
पुलिस के अनुसार, बादलपुर के भूड़ बस्ती धूम मानिकपुर गांव का रहने वाला आशुतोष चौहान एनटीपीसी में ट्रक चालक की नौकरी करता है। आशुतोष का पत्नी से अक्सर विवाद होता रहता था। रविवार रात वह भाई से झगड़ा करके शादी में मिली मोटर साइकिल लेकर चला गया, उसके बाद वापस नहीं आया।
युवक के पास से मिली बुलेट मोटरसाइकिल
सोमवार तड़के सुबह राहगीरों ने नहर में शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को दी। नहर में पानी नहीं चल रहा था। युवक के शव के पास ही नहर की पटरी पर बुलेट मोटर साइकिल पड़ी हुई थी। युवक के गले पर धारदार हथियार के निशान पाए गए हैं।
लगता है कि गला रेत कर उसकी हत्या की गई है। कोतवाली प्रभारी जारचा ज्ञान सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर, उसकी शिनाख्त कर स्वजन को सूचना दी गई है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।