Noida Crime: शादीशुदा शख्स ने युवती से नजदीकी बनाकर किया गंदा काम, परेशान होकर पीड़िता पहुंची थाने
नोएडा में शादीशुदा शख्स ने बैंक में काम करनेवाली एक युवती से पहले नजदीकी बढ़ाई फिर उसकी न्यूड बनाकर उसे ब्लैकमेल करने लगा। उसने आरोपी को करीब 1.60 लाख रुपये दे दिए। इसके बावजूद आरोपी ने वीडियो को वायरल कर दिया। इस पर पीड़िता ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जागरण संवाददाता, नोएडा। युवती को झांसे में लेकर उसका न्यूड वीडियो बनाने और वायरल करने की धमकी देकर 1.60 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने कोतवाली एक्सप्रेस-वे में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
सेक्टर-27 निवासी पीड़िता ने दर्ज एफआईआर में बताया कि आरोपी उज्जवल सिंह सेक्टर-48 स्थित एक बैंक में काम करता था। पीड़िता भी एक कंपनी की ओर से उस बैंक में काम करती थी। इस दौरान जून 2023 में दोनों की जान पहचान हो गई।
आरोप है कि उज्जवल सिंह ने शादीशुदा होते हुए भी पीड़िता से झूठ बोलकर अपनी जाल में फंसा लिया। यही नहीं पीड़िता की न्यूड वीडियो भी मोबाइल से बना ली। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी ने 1.60 लाख रुपये भी ठग लिए। इसके बावजूद उसने वीडियो कई लोगों को भेज दी।
ये भी पढ़ेंः Elvish Yadav Case: आधी रात काफिले संग नोएडा थाने पहुंचा एल्विश, तीन घंटे तक डरते हुए दिए जवाब; थाने के बाहर लगी भीड़
न्यूड वीडियो बनाकर करने लगा ब्लैकमेल
पीड़िता आरोपी पूर्व में भी कई लड़कियों को झांसे में लेकर उनकी न्यूड वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर चुका है। नई दिल्ली की एक युवती की वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे 1.50 लाख रुपये ठग लिए थे। पीड़िता ने जब इसकी शिकायत पुलिस से की तो आरोपी ने युवती के साथ मारपीट की।
आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया
सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कोतवाली प्रभारी सरिता मलिक का कहना है कि आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।